देवघर : दहशत में शहर के व्यवसायी, कहा : कैसे करें व्यापार

देवघर : बजरंगी चौक के समीप जैन मंदिर रोड के मुहाने पर स्थित शगुन मोबाइल शोरूम में हुई लूट मामले में पुलिस का दावा फेल होता दिख रहा है. घटना के 48 घंटे बीत गये, लेकिन अब तक पुलिस घटना में संलिप्त गिरोह की पहचान तक नहीं कर सकी है. घटना के बाद एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 9:34 AM
देवघर : बजरंगी चौक के समीप जैन मंदिर रोड के मुहाने पर स्थित शगुन मोबाइल शोरूम में हुई लूट मामले में पुलिस का दावा फेल होता दिख रहा है.
घटना के 48 घंटे बीत गये, लेकिन अब तक पुलिस घटना में संलिप्त गिरोह की पहचान तक नहीं कर सकी है. घटना के बाद एसपी ने दावा किया था कि गिरोह की पहचान हो गयी है. घटना में शामिल अपराधी शीघ्र पकड़ लिये जायेंगे. शुक्रवार की शाम करीब 5:45 बजे मोबाइल शोरूम से पिस्तौल के बल अपराधियों ने करीब ढ़ाई लाख के नौ मोबाइल लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने एक फायरिंग भी की. इस दौरान पिस्तौल के बट से एक ग्राहक को मारा भी था. घटना के बाद से स्थानीय व्यवसायी सहमे हुए हैं. अंदर-अंदर व्यवसायियों में आक्रोश भी है. कई व्यवसायियों ने प्रभात खबर को अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मोबाइल शोरूम लूटकांड : पुलिस का दावा फेल, 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं
मोबाइल शोरूम में शाम के वक्त लूट हो जाना दुखद घटना है. 48 घंटे बाद भी प्रशासन कोई रिकवरी नहीं दिखा सकी. ऐसी घटनाओं में एसपी को घटनास्थल पर आना चाहिए था. शीघ्र कुछ नहीं हुआ, तो संगठन कड़ा स्टेप लेगी.
-अशोक सर्राफ, अध्यक्ष अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन देवघर जिला
घटना के 48 घंटे बीत गये. मामले में पुलिस क्या कर रही है, इसकी कोई सूचना व्यवसायियों को नहीं है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवसायी दहशत में हैं. कैसे व्यापार करेंगे, इसकी चिंता से परेशान हैं.
प्रमोद छावछरिया, उपाध्यक्ष, मारवाड़ी सम्मेलन देवघर जिला शाखा

Next Article

Exit mobile version