हड़ताल से शिक्षा व्यवस्था चरमरायी

सारठ बाजार : पारा शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में चले से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. प्रखंड क्षेत्र 145 स्कूलों में बच्चों का पठन-पाठन और एडीएम एक सप्ताह से पूरी तरह से बंद है. वहीं बाकी बचे 121 स्कूल जो मात्र नाम के खुल रहे हैं. जिसमें सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 5:27 AM
सारठ बाजार : पारा शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में चले से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. प्रखंड क्षेत्र 145 स्कूलों में बच्चों का पठन-पाठन और एडीएम एक सप्ताह से पूरी तरह से बंद है. वहीं बाकी बचे 121 स्कूल जो मात्र नाम के खुल रहे हैं. जिसमें सिर्फ बच्चों को एमडीएम ही मिल रहा है. बच्चों को पठन-पाठन नहीं हो पा रही.
प्रखंड क्षेत्र के 115 स्कूलों में मात्र एक-एक सरकारी शिक्षक है. जो सचिव का काम देखते है ऐसे में एक शिक्षक से स्कूल का पठन-पाठन नहीं हो पा रहा है. बच्चे सिर्फ स्कूल आते है और एमडीएम खा कर चले जाते है. सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोवरसाला, उमवि बसहाटांड एक बजे ही बंद मिला है. दोनों स्कूल में एक-एक सरकारी शिक्षक है.
बच्चों को मध्याह्न भोजन करा कर बच्चों को छोड़ दिया. सचिव ने बताया कि रिपोर्ट जमा करने के लिए बीआरसी चले गये है. कई विद्यालय सचिव ने कहा कि अकेले ही विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट तैयार करनी पड़ती है. पांच-पांच वर्ग के बच्चों को देखना पड़ता है.