सारठ में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

सारठ : चितरा गेस्ट हाउस परिसर में भीम आर्मी द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया. जिसकी अध्यक्षता भीम आर्मी के अध्यक्ष संतोष दास ने की. मंच संचालन परमेश्वर दास ने किया. जिसमें मुख्य रूप से कार्तिक रजक, प्रसादी दास उपस्थित थे व सभी ने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर बारी-बारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 5:28 AM
सारठ : चितरा गेस्ट हाउस परिसर में भीम आर्मी द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया. जिसकी अध्यक्षता भीम आर्मी के अध्यक्ष संतोष दास ने की. मंच संचालन परमेश्वर दास ने किया. जिसमें मुख्य रूप से कार्तिक रजक, प्रसादी दास उपस्थित थे व सभी ने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण किया.
कार्तिक रजक ने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है. सचिव प्रसादी दास ने कहा कि भारतीय संविधान भारत की धरोहर है इसकी रक्षा करना समस्त नागरिकों का धर्म है. मंच संचालन करते हुए परमेश्वर दास ने कहा कि भारतीय संविधान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यक व सामान्य तमाम जाति वर्ग लिए समान हैं जो इसमें कोई ऊंचे-नीचे नहीं हैं.
मौके पर सोनू यादव,धन्नजय दास, प्रमोद दास, विक्की रजक, दुर्योधन दास, मीठु दास, रजाउल अंसारी, इरफान अंसारी, मनोज राय, बाबू टुडू, बीरबल दास, प्रदीप टुडू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version