देवघर आइटी पार्क बन कर तैयार, उद्घाटन दिसंबर में
देवघर : जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. दिसंबर 2018 में इसके उद्घाटन की संभावना है. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क शुरू होने से संताल परगना के पांच हजार से ज्यादा युवा आइटी के क्षेत्र में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़ पायेंगे. इससे न सिर्फ युवाओं […]
देवघर : जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. दिसंबर 2018 में इसके उद्घाटन की संभावना है. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क शुरू होने से संताल परगना के पांच हजार से ज्यादा युवा आइटी के क्षेत्र में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़ पायेंगे. इससे न सिर्फ युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा, बल्कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास भी होगा. आइटी के क्षेत्र में देवघर विश्व के मानचित्र पर आ जायेगा.
वर्ष 2013 में योजना को मिली थी स्वीकृति : वर्ष 2013 में योजना को स्वीकृति मिलने के बाद वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना की राशि स्वीकृत की थी. वर्ष 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी द्वारा योजना का शिलान्यास किया गया. आइटी पार्क निर्माण के लिए देश के 10 शहरों का चयन किया गया तथा योजना को एक वर्ष में पूरा कर लेना था. योजना को पूरा करने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया में पांच एकड़ जमीन दी गयी. राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये का आवंटन दिया गया. वहीं केंद्र सरकार द्वारा शेष राशि खर्च की गयी.
2016 में प्रधानमंत्री द्वारा राशि की गयी थी स्वीकृत
वर्ष 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी ने किया था शिलान्यास
300 सीट बीपीओ के लिए केंद्र ने किया है स्वीकृत
साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पूरी तरह बन कर तैयार है. केंद्र सरकार द्वारा बीपीओ के लिए 300 सीट स्वीकृत कर दिया गया है. जल्द ही अन्य सॉफ्टवेयर कंपनियों को बीपीओ का आवंटन किया जायेगा. इस पार्क में पांच हजार युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. यहां सॉफ्टवेयर डेवलप होगा. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा.
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा