Loading election data...

देवघर : गैंगस्टर अखिलेश को दुमका जेल से MRI कराने लाया देवघर, जांच घर के पास सुरक्षा चाक चौबंद

संवाददाता@देवघर कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह को सेंट्रल जेल दुमका से जांच के लिए सुभाष चौक के समीप केयर डायग्नोस्टिक सेंटर डॉ अविनाश कुमार सिंह के क्लिनिक में लाया गया. यहां अखिलेश का एमआरआइ, एक्सरे व ईसीजी कराया गया. अखिलेश को दुमका से कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 2:30 बजे दुमका एसडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 6:48 PM

संवाददाता@देवघर

कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह को सेंट्रल जेल दुमका से जांच के लिए सुभाष चौक के समीप केयर डायग्नोस्टिक सेंटर डॉ अविनाश कुमार सिंह के क्लिनिक में लाया गया. यहां अखिलेश का एमआरआइ, एक्सरे व ईसीजी कराया गया. अखिलेश को दुमका से कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 2:30 बजे दुमका एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेष नैथानी अन्य पदाधिकारी सशस्त्र जवानों के घेरे में कैदी वाहन से लेकर पहुंचे.

यहां देवघर पुलिस से उनकी सुरक्षा में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, नगर इंस्पेक्टर टीएन झा, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो व अन्य पदाधिकारी सहित सशस्त्र जवान 1:30 बजे से ही डटे रहे. मौके पर देवघर सेंट्रल जेल अधीक्षक कुमार चन्द्रशेखर भी मौजूद रहे.

कैदी वाहन से अखिलेश को पुलिस ने कंधे के सहारे टांग कर उतारा. सुरक्षा घेरे में लेकर सीधे अंदर ले गये. करीब ढाई घंटे तक केयर जांच घर के आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस दौरान संत फ्रांसिस मोड़ से ही किसी दो पहिया समेत चार पहिया गाड़ियों को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा था. आसपास के बिल्डिंग पर भी पुलिस ड्यूटी में थी.इस दौरान संत फ्रांसिस स्कूल की छुट्टी हुई, जिसमें अभिभावकों को बच्चों को रिसीव करने में कठिनाई हुई.

झारखंड के जमशेदपुर का कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह वैसे तो जेलर उमाकांत पांडेय हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. इस दौरान उसे जमशेदपुर से दुमका जेल में सुरक्षा के लिहाज से शिफ्ट कराया गया है. कई महीने पूर्व भी एक बार दुमका जेल प्रशासन अखिलेश को एमआरआइ कराने देवघर लायी थी. अपराध के जरिए अखिलेश ने अकूत संपत्ति अर्जित की है.

Next Article

Exit mobile version