16 लाख ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

सारठ : सारठ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मंगलवार को टावर लगाने के नाम पर ठगी का आरोपित संतोष पत्रलेख उर्फ पप्पू को सारठ पुलिस ने जरमुंडी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. इस बाबत सारठ थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सारठ में 13 अगस्त 2014 को दर्ज किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 6:50 AM
सारठ : सारठ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मंगलवार को टावर लगाने के नाम पर ठगी का आरोपित संतोष पत्रलेख उर्फ पप्पू को सारठ पुलिस ने जरमुंडी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. इस बाबत सारठ थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सारठ में 13 अगस्त 2014 को दर्ज किया गया था.
जिसमें आरोपित संतोष पत्रलेख पर दो दर्जन लोगों से टावर लगाने के नाम पर लगभग 16 लाख की ठगी करने का आरोप है. उक्त कांड के शिकायतकर्ता सारठ थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के नरेश मंडल हैं.
उक्त मामले में पांच वर्षों से आरोपित फरार चल रहा था. विशेष अभियान के तहत जेएसआई नगेंद्र यादव एवं पुलिस अधिकारी द्वारा जरमुंडी पुलिस के सहयोग से सोमवार रात्रि जरमुंडी से आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है. इधर, ठगी के आरोपित संतोष पत्रलेख ने उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर किया था. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version