देवघर : ट्रक पलटने से खलिहान में लगी आग

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-कोयरीडीह मुख्य मार्ग पर बसंतपुर चौक के समीप शुक्रवार की रात एक ट्रक (जेएच-01बीसी-7774) पलट गया. यह ट्रक 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल को तोड़ते हुए पलट गया. इस कारण पोल सहित हाइटेंशन तार के टूट कर गिरने से पहले जोरदार आवाज के साथ चिनगारी निकली. नतीजा पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 9:55 AM
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-कोयरीडीह मुख्य मार्ग पर बसंतपुर चौक के समीप शुक्रवार की रात एक ट्रक (जेएच-01बीसी-7774) पलट गया. यह ट्रक 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल को तोड़ते हुए पलट गया. इस कारण पोल सहित हाइटेंशन तार के टूट कर गिरने से पहले जोरदार आवाज के साथ चिनगारी निकली.
नतीजा पास के खलिहान में रखा पुअाल तार की चपेट में आ गया अौर इससे आग लग गयी. इस संदर्भ में जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर डीएन आजाद ने बताया कि घटना तकरीबन रात 10.30 बजे की है. जब एक पुआल लदा ट्रक बिजली के खंभे में टक्कर मार दिया.
इस घटना में पोल टूट कर गिर गया अौर ट्रक भी पलट गया है. हमारे पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. जहां गाड़ी के पास सिर्फ खलासी मिला है, जबकि ट्रक चालक भाग निकला है. हालांकि उन्होंने घटना के बाद किसी खलिहान में आग लगने की बात से इन्कार किया है.

Next Article

Exit mobile version