देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन व देवघर रिंग रोड का टेंडर 28 फरवरी को

नेशनल हाइ-वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की बैठक में निर्णय देवघर : दिल्ली में 28 नवंबर को संपन्न हुई नेशनल हाइ-वे ऑथेरिटी ऑफ इंडिया की बैठक में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन व देवघर शहर के रिंग रोड के निर्माण प्रक्रिया के लिए समय सीमा तय की गयी. देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन व देवघर रिंग रोड का टेंडर फरवरी में खुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 9:59 AM
नेशनल हाइ-वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की बैठक में निर्णय
देवघर : दिल्ली में 28 नवंबर को संपन्न हुई नेशनल हाइ-वे ऑथेरिटी ऑफ इंडिया की बैठक में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन व देवघर शहर के रिंग रोड के निर्माण प्रक्रिया के लिए समय सीमा तय की गयी. देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन व देवघर रिंग रोड का टेंडर फरवरी में खुल जायेगा. फरवरी के बाद दोनों परियोजना पर काम चालू किया जायेगा. देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन में कुल पांच बायपास बनेगा. इसमें देवघर शहर, घोरमारा, तालझारी, सहारा व जरमुंडी में बायपास बनेगा. बाजार व आबादी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा, यह फोरलेन बायपास से गुजर जायेगी.
देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन में 15 फीट की कांवरिया पथ बनेगी. इस कांवरिया पथ पर घास, लाइट, बैठने के लिए व्यवस्था व फुट कोट बनेगा. देवघर से बासुकीनाथ तक 44 किलोमीटर फोरलेन रहेगा. देवघर रिंग रोड 50 किलोमीटर का होगा. दोनों सड़कें नेशनल हाइ-वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया बनायेगी. इस बैठक में एनएचआइ के सीजीएम महाबीर सिंह, मैनेजर उमाकांत मीणा, जिदंल कंसोर्टियम के डीजीएम मयंक शर्मा व इंजीनियर अरविंद खिजुरिया थे.
सात जनवरी को भूमि मसौदे की अधिसूचना अपलोड होगी
देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का डीपीआर तीन दिसंबर को एनएचएआइ मुख्यालय को भेजा जायेगा. छह दिसंबर को प्रोजेक्ट को एनएचएआइ में प्रस्तुत किया जायेगा. 12 दिसंबर को डीपीआर की स्वीकृति दी जायेगी. 30 दिसंबर को इंटरनेट में भूमि राशि पोर्टल में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन के भूमि मसौदे को अपलोड किया जायेगा. सात जनवरी को भूमि मसौदे की अधिसूचना जारी होगी. 15 से 22 मार्च तक भूमि अधिसूचना व अधिग्रहण की प्रक्रिया होगी. 28 फरवरी को टेंडर आमंत्रित किया जायेगा, जिसके बाद काम चालू होगा.
देवघर शहर, घोरमारा, तालझारी, सहारा व जरमुंडी में बनेगा बाइपास
देवघर-बासुकिनाथ में फोरलेन व देवघर रिंग रोड का काम फरवरी के बाद चालू हो जायेगा. सड़क बनाने में बाजार व आबादी को ध्यान में रखते हुए नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा है. आबादी वाले जगहों में कुल पांच बाइपास बनेगा. 15 फीट का कांवरिया पथ विशेष तौर पर बनायी जायेगी. इस पथ पर घास, फूड कोट व कांवरियों की बैठने के लिए कुर्सियां बनेगी. मेरे आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देवघर में की गयी घोषणा को पूरा किया है.
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Next Article

Exit mobile version