देवघर : शाम ढलते ही छलकते हैं जाम, सदर अस्पताल बन जाता है असामाजिक तत्वों का अड्डा
देवघर : देवघर सदर अस्पताल इन दिनों शोहदों के साये में है. शाम ढलते ही परिसर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है. परिसर में ही वैद्यनाथधाम ओपी भी है. इसके बाद भी लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. रात में यहां आने में डर लगता है. शराब व कबाब का जो दौर […]
देवघर : देवघर सदर अस्पताल इन दिनों शोहदों के साये में है. शाम ढलते ही परिसर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है. परिसर में ही वैद्यनाथधाम ओपी भी है. इसके बाद भी लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. रात में यहां आने में डर लगता है. शराब व कबाब का जो दौर शुरू होता है व देर रात तक चलता रहता है.
असामाजिक तत्वों का खौफ इस कदर है कि डर के मारे कोई विरोध भी नहीं करता है. अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजन डरे सहमे रहते है. पहले भी मरीजों व उनके परिजनों के साथ मारपीट, छेड़खानी समेत कई घटना हो चुकी है. पुलिस भी असामाजिक तत्वों पर अंकुश नहीं लगा सकी है. सोमवार की शाम भी कुछ असामाजिक तत्व कबाब व शराब के साथ अस्पताल परिसर में प्रवेश कर गये.
इसके बाद कुछ अस्पताल के इमरजेंसी गेट के समीप लगे जेनेरेटर के पीछे चले गये. कुछ लोग गेट के समीप ट्रांसफाॅर्मर के समीप रहे. दोनों जगहों पर पार्टी चलने ही वाली थी कि तभी कुछ लोगों की नजर पड़ गयी तो वे वहां से निकल गये.
नाम नहीं बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि प्रतिदिन कई लोग शराब लेकर आते हैं व पीते हैं. देर रात तक जमघट लगा रहता है. आपत्ति जताने पर ये मारपीट व गाली-गलौज भी करते है. अस्पताल के कई भवन के पीछे शराब की फेंकी हुई बाेतलें इसकी सच्चाई बयां करती है.