जब हाथी पर सवार होकर पुल का शिलान्यास करने पहुंचे कृषि मंत्री रणधीर सिंह, देखें VIDEO

– 10.60 करोड़ की लागत से बनेगा कुंडारो पुल. – डेढ़ लाख रुपये खर्च कर छपरा से मंगाया गया था हाथी. – पांच किलोमीटर तक हाथी में बैठकर शिलान्यास स्थल पर पहुंचे कृषि मंत्री. – कुंडारो गांव का बदला, अब स्वतंत्रता सेनानी बालेश्वर महतो के नाम से जाना जायेगा. ।। प्रभात खबर प्रतिनिधि ।। सारठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 8:34 PM

– 10.60 करोड़ की लागत से बनेगा कुंडारो पुल.

– डेढ़ लाख रुपये खर्च कर छपरा से मंगाया गया था हाथी.

– पांच किलोमीटर तक हाथी में बैठकर शिलान्यास स्थल पर पहुंचे कृषि मंत्री.

– कुंडारो गांव का बदला, अब स्वतंत्रता सेनानी बालेश्वर महतो के नाम से जाना जायेगा.

।। प्रभात खबर प्रतिनिधि ।।

सारठ : झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र सारठ में एक पुल का शिलान्यास ताम-झाम के साथ किया. कृषि मंत्री पांच किलोमीटर तक हाथी पर सवारी कर शिलान्यास स्थल पर पहुंचे.बुधवार को पूरे ताम-झाम के साथ कृषि मंत्री जमुआ-कुंडारो में प्रस्तावित पुल निर्माण की आधारशिला रखी. यह पुल लगभग 10.60 करोड़ की लागत से बनेगा.

पुल के शिलान्यास के लिए मंत्री पथरड्डा चौक से करीब पांच किलोमीटर तक हाथी पर सवार होकर पहुंचे थे.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च कर यह हाथी छपरा से मंगाया गया था. साथ ही शिलान्यास कार्यक्रम में देवघर से 22 हजार रुपये में बैंड पार्टी की भी व्यवस्था की गयी थी. मंत्री के साथ समर्थकों व ग्रामीणों की काफी भीड़ थी.

https://www.youtube.com/watch?v=V-7BV-RDtxA?start=16

शिलान्यास कार्यक्रम में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा : यह जिला में बनने वाले सबसे बड़ा पुल में से एक है. उन्होंने घोषणा की कि अब कुंडारो गांव का नाम स्वतंत्रता सेनानी बालेश्वर महतो के नाम से जाना जायेगा.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुल-पुलिया, सड़क निर्माण कर व किसानों को उनका वाजिब हक दे रही है. यह विपक्षियों को नहीं पच रहा है. शिलान्यास कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी.

Next Article

Exit mobile version