देवघर : होटल संचालक को गाेली मारकर जलसार नाला में फेंकी पिस्तौल
देवघर : बैद्यनाथ लेन में श्रावणी मेला के दौरान होटल संचालक नरेंद्र साव को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये छिनतई के आरोप में गिरफ्तार हुए मधु शेखर झा उर्फ झुलू झा को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पूछताछ में उसने पुलिस […]
देवघर : बैद्यनाथ लेन में श्रावणी मेला के दौरान होटल संचालक नरेंद्र साव को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये छिनतई के आरोप में गिरफ्तार हुए मधु शेखर झा उर्फ झुलू झा को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पूछताछ में उसने पुलिस के पास अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि रंगदारी वसूली के आरोप में वह वर्ष 2014 में भी जेल गया था. पहले वह फोटोग्राफी करता था. उसी दौरान कैमरामेन आशीष मिश्रा, विजय मठपति, मेले बाबा से परिचय हुआ. उनलोगों के साथ नशे का लत लग गया. नशापान के दौरान प्रदीप से मुलाकात हुई. उसका सबों पर दबदबा था.
फोटोग्राफी से गुजारा नहीं होने लगा तो शिवगंगा के समीप फुटपाथ दुकानों से सभी के साथ मिलकर रंगदारी वसूलने लगा. उस पैसे से मौज-मस्ती करता था. 2014 में रंगदारी वसूली में जेल भी गया. जमानत पर छूटने के बाद फिर पुराने धंधे में लग गया. हरेक सावन-भादो मेले में फुटपाथ दुकानदारों से खाने-पीने का पैसा लेता था. इस साल चार अगस्त को खा-पीकर दुकानदारों से रंगदारी वसूलने निकला. बैद्यनाथ लेन में दुकानदार नरेंद्र साव से रंगदारी मांगने पर वह विरोध करने लगा तो उसके काउंटर पर रखे करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये.
संचालक ने पकड़ना चाहा तो कमर से पिस्तौल निकालकर उसपर गोली चला दी जो जांघ में लग गयी. उसी क्रम में मौका पाकर भाग निकला. घर पर पुलिस का रेड पड़ने लगा तो छिपकर बड़ा जलसार के नाला में पिस्टल फेंक दिया. इसके बाद पुलिस से छिपकर रहने लगा.