देवघर : साबरमती की तर्ज पर होगा डढ़वा रिवर फ्रंट

देवघर : अपने अस्तित्व को बचाने का बाट जोह रही देवघर की डढ़वा नदी एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जायेंगे. डढ़वा नदी को बचाने व देवघर में एक बेहतरीन पार्क बनाने को लेकर गुरुवार को सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सांसद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2018 10:11 AM
देवघर : अपने अस्तित्व को बचाने का बाट जोह रही देवघर की डढ़वा नदी एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जायेंगे. डढ़वा नदी को बचाने व देवघर में एक बेहतरीन पार्क बनाने को लेकर गुरुवार को सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सांसद ने प्रस्ताव दिया कि गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर डढ़वा रिवर फ्रंट बनाया जाये. इसके लिए डीपीआर बनानेवाली कंपनी का चयन जल्द करने का निर्देश दिया.
सांसद के प्रस्ताव के अनुसार, नदी के दोनों किनारे 50 फीट चौड़ा व दो किलोमीटर लंबा पैदल पथ बनाया जायेगा. पूरे रास्ते में पार्क व पार्किंग स्थल बनाये जायेंगे. साथ ही नदी में सालोंभर पानी कैसे रहे इस पर पूरी पड़ताल करने का निर्देश दिया.
कभी लहराती थी डढ़वा, बाद में बन गया था डंपिंग यार्ड: देवघर की डढ़वा नदी का किनारा स्वामी विवेकानंद तक को भाया था. कभी इस नदी के दोनों किनारे हरियाली थी. लोग लहराती-बलखती डढ़वा का नजारा देखने आते थे.
लेकिन अब वही डढ़वा सुख चुकी है. इसके लिए बालू का दोहन करनेवालों के साथ-साथ देवघर नगर निगम भी कम जिम्मेवार नहीं है. एक समय नगर निगम पूरे शहर का कचरा डढ़वा नदी के दूसरे छोड़ पर जमा करवाते थे. यह जगह डंपिंग यार्ड बन चुका था. अब सांसद ने पहल की है तो शायद फिर से डढ़वा के दिन फिर जाये