22 जून को सफल छात्रों को मिलेगा सम्मान
देवघर: प्रभात खबर द्वारा देवघर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 22 जून को किया जायेगा. पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह में आयोजित समारोह में सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं, 12वी, झारखंड अधिविद्य परिषद की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट वार्षिक विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की परीक्षा में जिले में टॉप हुए छात्र-छात्राओं को […]
देवघर: प्रभात खबर द्वारा देवघर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 22 जून को किया जायेगा. पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह में आयोजित समारोह में सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं, 12वी, झारखंड अधिविद्य परिषद की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट वार्षिक विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की परीक्षा में जिले में टॉप हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा जेइइ-मेंस, बेस्ट बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा, झारखंड कंबाइंड परीक्षा एवं यूपीएससी की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे.
सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओंको पंजीयन पहले कराना होगा. यह पंजीयन 18 एवं 19 जून को सेंट्रल प्लाजा देवघर में आयोजित दो दिवसीय करियर व एजुकेशन फेयर में सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक करा सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए प्रसार विभाग के प्रतिनिधि के मोबाइल संख्या 7209797303 पर संपर्क कर सकते हैं.