23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : जन आक्रोश रैली में पारा शिक्षकों ने दिखायी ताकत

देवघर : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिले के पारा शिक्षकों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत केकेएन स्टेडियम से जन आक्रोश रैली निकाली. रैली टावर चौक होते हुए समाहरणालय तक गयी. सूबे के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी पारा शिक्षकों से मिलने पहुंचे तिाा उनकी मांगों को नैतिक समर्थन देने का वादा […]

देवघर : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिले के पारा शिक्षकों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत केकेएन स्टेडियम से जन आक्रोश रैली निकाली. रैली टावर चौक होते हुए समाहरणालय तक गयी.
सूबे के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी पारा शिक्षकों से मिलने पहुंचे तिाा उनकी मांगों को नैतिक समर्थन देने का वादा किया. मांगों से संबंधित ज्ञापन मोर्चा के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को सौंपा. जिला संयोजक विरंजय कुमार यादव ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ की तर्ज पर स्थायीकरण व वेतन की सुविधा दें, होटवार जेल में बंद सभी पारा शिक्षक व शिक्षिकाओं को मुकदमा से मुक्त किया जाये, जब तक पारा शिक्षकों की मांगों पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया
.
रैली में प्रदेश नेता विक्रांत ज्योति, पुष्पकांत चौधरी, जिला संयोजक, संगठन मंत्री अरुण झा, जिला प्रवक्ता राजेश झा, राज्य कोर कमेटी के मुकेश साह, रवींद्र राय, शशिकांत मिश्रा, बासुकी सिंह, किशोर यादव, भीम प्रसाद यादव, तुफानी यादव, सुरेश यादव, महेश यादव, सिकंदर कुमार राय, मोतीलाल गोस्वामी, प्रिया कुमारी, रूबी कुमारी, शांति कुमारी, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह, कुंदन कुमार, माले नेता गीता मंडल, राजेश कुमार झा आदि शामिल थे.
सड़कों पर लगी रही वाहनों की लंबी कतार, ठप रही यातायात व्यवस्था: जन आक्रोश रैली में पारा शिक्षकों की भीड़ अप्रत्याशित थी. केकेएन स्टेडियम से टावर चौक कतारबद्ध पारा शिक्षकों की भीड़ के आगे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही.
स्टेडियम से समाहरणालय तक करीब दो घंटे तक यातायात व्यवस्था चरमरायी रही. वाहनों की लंबी कतार पारा शिक्षकों की भीड़ के आगे बढ़ने का इंतजार कर रही थी. चौक-चौराहों पर ऑन ड्यूटी पुलिस नजर आयी, लेकिन भीड़ पर कोई नियंत्रण नहीं था. दो पहिया, तीन पहिया व बड़े वाहनों के लंबी कतार के कारण पैदल आवागमन करने वालों काे भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें