देवघर : स्वयंसेवक के भाई की हत्या पर उबला शहर, विनोद हत्याकांड के विरोध में टावर चौक पर धरना, एसपी को हटाने की मांग
देवघर : दवा व्यवसायी सह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व्यवस्था प्रमुख संजय वाजपेयी के भाई विनोद वाजपेयी की सरेशाम गोली मारकर हत्या पर पूरा शहर स्तब्ध है. शहरवासी सहमे हुए हैं. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि अपराधी ने खुलेआम चुनौती देकर विनोद को गोली मार दी और सूचना देने के बाद […]
देवघर : दवा व्यवसायी सह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व्यवस्था प्रमुख संजय वाजपेयी के भाई विनोद वाजपेयी की सरेशाम गोली मारकर हत्या पर पूरा शहर स्तब्ध है. शहरवासी सहमे हुए हैं. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि अपराधी ने खुलेआम चुनौती देकर विनोद को गोली मार दी और सूचना देने के बाद भी पुलिस उसे नहीं बचा सकी.
घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार को देवघर नागरिक मंच के बैनर तले गांधी प्रतिमा के सामने पहले धरना दिया, इसके बाद घूम-घूम कर बाजार बंद कराया. फिर टावर चौक के समीप देवघर-दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
यह सड़क जाम करीब चार घंटे तक रहा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ तथा एसपी व थाना प्रभारी को हटाने की नारेबाजी कर रहे थे. धरना व सड़क जाम में भाजपा, भाजयुमो व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल थे. नागरिक मंच का आंदोलन करीब 11:30 बजे से आरंभ हुआ, जो अपराह्न 3:30 बजे तक चलता रहा.
शहर में अपराधी हो गये हैं बेखौफ : आक्रोशित लोगों का कहना था कि शहर में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. रात 10 बजे के बाद आम लोग सुरक्षित नहीं हैं. खुलेआम अपराधी हथियार लहराते हैं. जहां-तहां फायरिंग कर रहे हैं.
सुबह से ही अलर्ट थी पुलिस
विनोद हत्याकांड के विरोध में आंदोलन होने की आशंका को लेकर सुबह से ही पूरे शहर में पुलिस अलर्ट थी. चौक-चौराहों पर जिले के सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारियों को बुलाकर ड्यूटी लगा दी गयी थी. ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने नागरिक मंच से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन सभी टावर चौक पर डीसी-एसपी को बुलाने की मांग करते रहे. नागरिक मंच मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीसी-एसपी को सौंपने की बात कह रहे थे.
एसडीओ के आश्वासन पर हटा जमा
दोपहर करीब तीन बजे देवघर सीओ जयवर्द्धन कुमार आये और लोगों से ज्ञापन मांगते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. इससे जाम में शामिल एक सदस्य भड़क गया. वह जोर-जोर से चीखकर यह कहने लगा कि पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को शहर की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं रह गया, इसलिए वरीय पदाधिकारी के आये बगैर जाम नहीं हटेगा.
इसके बाद करीब 3:30 बजे एसडीओ विशाल सागर आये, तब उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गयी. एसडीओ ने अपराधियों पर कार्रवाई करने व विधि-व्यवस्था कायम कर शांति बहाल कराने का आश्वासन दिया, तभी जाम समाप्त हुआ. नागरिक मंच के इस आंदाेलन में संघ के जिला संचालक डॉ जेके चौधरी सहित विभाग प्रचार प्रमुख प्रभाकर शांडिल्य, क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री संजीत राय, संघ सदस्य सुनील गुप्ता, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महासचिव आलोक मल्लिक, कपड़ा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार पंडित, अभाविप के जिला संयोजक सौरभ पाठक, उत्तम शाही, प्रत्यक्ष पराशर व अन्य थे.
वहीं आंदोलन के समर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष विजया सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभय आनंद झा, जयकुमार मिश्र, सूरज झा, मुकेश पाठक, पिंटू तिवारी, संतोष उपाध्याय, मनीष राज व अन्य भी सड़क पर उतरे.
नागरिक मंच की मांग
अविलंब हत्यारे को गिरफ्तार किया जाये
अपराधियों तक आसानी से हथियार पहुंचाने वाले गैंग का पर्दाफाश हो
पुलिस व जिला प्रशासन अपनी जिम्मेवारी सुनिश्चित करें, ताकि आम शहरी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके. पेज दो भी देखें
भाजपा व संघ के कार्यकर्ता भी उतरे सड़क पर
पुलिस अधिकारी व सीओ के आग्रह को ठुकराया, तब पहुंचे एसडीओ
एसडीओ के आश्वासन के बाद हटाया जाम
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने भी एसपी को सौंपा ज्ञापन
घृणित अपराध व अपराधी सभ्य समाज के कलंक है. इस चुनौती का सामना समाज को ही करना है. प्रशासन अविलंब अपराधी को पकड़ कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलायें. तीन माह के अंदर कोर्ट अपराधी को फांसी कैसे दे इसकी लड़ाई लड़नी चाहिए.
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा संसदीय क्षेत्र
घटना दु:खदायी है
देवघर में लगातार ऐसी घटनाएं घटित हो रही है, जो खेद जनक है. इस मामले में प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिये. ताकि आने वाले दिनों में शहर में एेसी घटना की पुनरावृति न हो.
– नारायण दास, विधायक, देवघर विस