profilePicture

मधुपुर : करोड़ों के बन गये भवन, नहीं बनी सड़क, छात्रों को होती परेशानी

मधुपुर : प्रखंड के राजाभिटा में करोड़ों खर्च कर केंद्रीय विद्यालय का भवन व पॉलीटेक्निक कॉलेज बनाया गया है. लेकिन विद्यालय तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं बन सकी. सड़क नहीं रहने के कारण विद्यालय तक जाने के कोई साधन नहीं हैं. वर्तमान में पॉलीटेक्निक कॉलेज समेत कौशल विकास केंद्र के छात्र-छात्राओं को कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 4:32 AM
मधुपुर : प्रखंड के राजाभिटा में करोड़ों खर्च कर केंद्रीय विद्यालय का भवन व पॉलीटेक्निक कॉलेज बनाया गया है. लेकिन विद्यालय तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं बन सकी. सड़क नहीं रहने के कारण विद्यालय तक जाने के कोई साधन नहीं हैं.
वर्तमान में पॉलीटेक्निक कॉलेज समेत कौशल विकास केंद्र के छात्र-छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पक्की सड़क नहीं बनने से केंद्रीय विद्यालय चालू होने के बाद छात्रों काे आने-जाने में परेशानी होगी.
रात में सड़क पर चलना काफी जोखिम भरा हो जाता है. सड़क की स्थिति बरसात में और भी खराब हो जाती है. जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. केंद्रीय विद्यालय के बगल में ही कौशल विकास केंद्र व पॉलीटेक्निक कॉलेज संचालित है.
लेकिन केंद्र जाने के लिए इसी मार्ग से जाना पड़ता है. जिससे छात्रों व अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है.

Next Article

Exit mobile version