सारवां : बुधवार सारठ-देवघर एनएच स्थित सारवां थाना क्षेत्र के कजरिया पुल के पास दो बाइक सवार ने दिन दहाड़े लगभग 12 बजे के करीब मारपीट कर चितरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी दुर्योधन सिंह के पुत्र अनुज सिंह से मारपीट कर अज्ञात युवकों के द्वारा 47 हजार रुपये बेग सहित पैसे की छिनतई कर ली.
पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि धनतेरस के दिन देवघर के कृष्ण शोरूम से बाइक खरीदा था. उसमें 47 हजार रुपया बांकी था. जिसे जमा करने देवघर जा रहे थे. सारठ से ही दो बाइक आगे पीछे चल रहा था. मनीगढी मोड़ के पास गश्ती पुलिस दल को देख कर वे लोग आगे बढ़ गये.
लखोरिया मोड़ से ओवरटेक करने लगा व कजरिया पुल के पास ओवरटेक कर गाड़ी रोक दिया व मारपीट कर पैसे का बैग छिन लिया. कहा कि बैग में 47 हजार नकद के साथ विभिन्न प्रमाण पत्र की छाया प्रति थी. पुलिस से बरामदगी की गुहार लगायी. इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने बताया पीड़ित ने आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर गहन छानबीन की जा रही है.
