देवघर : बाइक की डिक्की से उड़ाये साढ़े तीन लाख, दो गिरफ्तार

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरवा गांव निवासी मोहम्मद अरशद की बाइक की डिक्की से 11 दिसंबर को 3,50,000 रुपये बदमाशों ने निकाल लिये. उसकी शिकायत पर दूसरे दिन घटना की एफआइआर मोहनपुर थाने में दर्ज करायी गयी. मामले में पल्सर व अपाची सवार चार अज्ञात युवकों को आरोपित बनाया गया है. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 3:56 AM
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरवा गांव निवासी मोहम्मद अरशद की बाइक की डिक्की से 11 दिसंबर को 3,50,000 रुपये बदमाशों ने निकाल लिये. उसकी शिकायत पर दूसरे दिन घटना की एफआइआर मोहनपुर थाने में दर्ज करायी गयी. मामले में पल्सर व अपाची सवार चार अज्ञात युवकों को आरोपित बनाया गया है.
इसके बाद मोहनपुर थाने की पुलिस ने घटना में संलिप्त रहे दो युवक बिहार अंतर्गत कटिहार के कोढ़ा निवासी अजय यादव व दिनेश यादव को गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से पुलिस ने भागलपुर से चोरी हुई एक अपाची बाइक भी बरामद किया है. अजय व दिनेश से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
खरवा गांव निवासी अरशाद मंगलवार दोपहर दो बजे रुपया निकासी करने एसबीआइ बाजार समिति शाखा में गया था. अपना चेकबुक भरने लगा तो एक अज्ञात युवक वहां आकर गतिविधि पर नजर रखने लगा. अपने एकाउंट से 350000 रुपया निकासी कर निकलने लगा तो लड़का साथ-साथ बाहर निकला.
उसका साथी पहले से वहां एक काला पल्सर लेकर खड़ा था. बगल में अपाची सवार दो युवक भी खड़े थे. बैग में रुपया डालकर अरशद ने अपनी बाइक की डिक्की में रखी व चल दिया. उसके पीछे-पीछे अपाची व पल्सर बाइक भी आने लगे.
रास्ते में वह इंधन लेने पेट्रोल पंप पर गया, तभी दोनों बाइक आगे बढ़कर कहीं छिप गया. बाइक में इंधन लेकर वह मोहनपुर हाट पहुंचा और वहां से बलथर निवासी इरफान को बैठाकर उसकी मुर्गा दुकान के पास आया.
वहां बाइक रोककर सड़क किनारे लघुशंका करने लगा. इसी बीच उन दोनों बाइक सवार ने डिक्की से रुपये व अन्य कागजात भरे बैग की चोरी कर ली. घटना के बाद दोनों बाइक सवार देवघर की तरफ भाग निकला. मामले की सूचना पुलिस को दिया. इसके बाद पुलिस भी जांच-पड़ताल में जुट गयी. कुछ सुराग नहीं मिलने पर अरशद ने दूसरे दिन मोहनपुर थाने में मामला दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version