profilePicture

देवघर : दिनदहाड़े दो लाख छीन कर भागे बदमाश

जिले में लुटेरों का गिरोह सक्रिय, पुलिस को दे रहे चुनौती शहर में एचडीएफसी बैंक के बाहर हुई घटना केवीके कर्मी से छिनतई पल्सर सवार दो युवक रुपये से भरा पर्स छीन कर तेज गति से भाग निकले देवघर : शनिवार को दिनदहाड़े कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कर्मी ललन कुमार सिंह से काले पल्सर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2018 10:32 AM
जिले में लुटेरों का गिरोह सक्रिय, पुलिस को दे रहे चुनौती
शहर में एचडीएफसी बैंक के बाहर हुई घटना
केवीके कर्मी से छिनतई
पल्सर सवार दो युवक रुपये से भरा पर्स छीन कर तेज गति से भाग निकले
देवघर : शनिवार को दिनदहाड़े कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कर्मी ललन कुमार सिंह से काले पल्सर सवार दो युवकों ने दो लाख रुपये की छिनतई कर ली और तेज गति से बजरंगी चौक की तरफ भाग निकले. घटना नगर थानांतर्गत एचडीएफसी बैंक के बाहर हुई. घटना के पहले करीब 11:30 बजे ललन ने एचडीएफसी बैंक से रुपये लेकर पर्स में रखा था.
वे हाथ में पर्स लिये बैंक से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी के पास आ रहा थे कि सामने से पल्सर सवार दो युवक पास में आकर रुके. पल्सर पर पीछे बैठे युवक ने ललन के हाथ से रुपयों भरा पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया. इसके बाद तेज गति में वे लोग आगे बजरंगी चौक की तरफ भाग निकले.
पल्सर सवार युवकों के बाइक की गति इतनी तेज थी कि सामने से आ रहे एक-दो बाइक वाले टकराते-टकराते बचे. घटना के बाद बदमाशों के पल्सर का पीछा भी किया गया, किंतु वे लोग कहीं नजर नहीं आये. ललन ने मामले की शिकायत नगर थाने में दे दी है. सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने उनलोगों की तलाश में विभिन्न जगह खोजबीन की. समाचार लिखे जाने तक पल्सर सवार बदमाशों का कुछ सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है.
तीन दिन पहले मोहनपुर में हुई थी घटना
तीन दिन पहले मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक की डिक्की से पल्सर व अपाची सवार बदमाशों ने 3.5 लाख रुपये की चोरी की थी. मामले में पुलिस ने अपाची सवार को पकड़ा था, जो बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के कोढ़ा के रहनेवाले थे. अपाची सवार पकड़े गये बदमाशों ने पल्सर सवार साथियों का नाम पुलिस को बताया भी है. पुलिस को आशंका है कि पल्सर सवार उन्हीं लोगों द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version