झोलाछाप डॉक्टर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

सारठ : गलत सूई देने के कारण बच्चे की मौत मामले के आरोपित सारठ थाना क्षेत्र के धर्मपुर आराजोरी गांव स्थित झोलाछाप डॉक्टर सत्यनारायण वर्मा उर्फ सातो वर्मा के खिलाफ कोर्ट से इश्तेहार निर्गत किया गया है. इस आलोक में मामले के आइओ सारठ थाने के एएसआइ श्रीनारायण राय, एएसअाइ अजय कुमार सिंह व पुलिसकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 6:42 AM
सारठ : गलत सूई देने के कारण बच्चे की मौत मामले के आरोपित सारठ थाना क्षेत्र के धर्मपुर आराजोरी गांव स्थित झोलाछाप डॉक्टर सत्यनारायण वर्मा उर्फ सातो वर्मा के खिलाफ कोर्ट से इश्तेहार निर्गत किया गया है.
इस आलोक में मामले के आइओ सारठ थाने के एएसआइ श्रीनारायण राय, एएसअाइ अजय कुमार सिंह व पुलिसकर्मी मुरारी कुमार के साथ सत्यनारायण के घर पहुंचे और उसके विरुद्ध कोर्ट से निर्गत इश्तेहार को चिपकाया.
मामले में शनिवार को ही एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने अनुसंधान के प्रगति की जानकारी सारठ थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह से ली थी. उस दौरान एसपी ने थाना प्रभारी को सात दिनों का समय देते हुए कहा था कि शीघ्र आरोपित झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार करें.
अगर उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं होती है तो कोर्ट से उसके खिलाफ कुर्की वारंट लें और उसके संपत्ति की कुर्की करें. 1 अक्तूबर 2018 को राहुल मेडिकल में झोलाछाप डॉक्टर सातो ने महाराजगंज निवासी विवेकानंद दास के पोते धनराज को लगातार तीन इंजेक्शन दिया था.
इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजन धनराज को लेकर सीएचसी गये, जहां से सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल लाने पर ऑन ड्यूटी डॉ एहसान उत तोहिद ने धनराज को मृत घोषित कर दिया था.
झोलाछाप डॉक्टर सत्यनारायण उर्फ सातो के पुत्र अरविंद कुमार वर्मा के राहुल मेडिकल से जांच में बांग्लादेश निर्मित प्रतिबंधित विदेशी दवा भी बरामद किया गया था. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर प्रणव प्रभात ने सिविल सर्जन सहित सारठ थाना व निदेशालय को रिपोर्ट भी भेजी है.

Next Article

Exit mobile version