9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो रही मशीनें

मधुपुर : नगर पर्षद में रख रखाव के अभाव में लाखों का संसाधन बेकार हो गया. पिछले कई वर्षों में नप ने अनावश्यक रूप से ऐसे सामान की खरीदारी किया लेकिन उसका उपयोग नहीं के बराबर हुआ है. इसके बाद भी लगातार नप कई सामान की खरीदारी कर रहा है. बताया जाता है कि पांच […]

मधुपुर : नगर पर्षद में रख रखाव के अभाव में लाखों का संसाधन बेकार हो गया. पिछले कई वर्षों में नप ने अनावश्यक रूप से ऐसे सामान की खरीदारी किया लेकिन उसका उपयोग नहीं के बराबर हुआ है.
इसके बाद भी लगातार नप कई सामान की खरीदारी कर रहा है. बताया जाता है कि पांच वर्ष पूर्व 29 लाख की लागत से खरीदा गया बॉबकट मशीन भी दो साल से नगर पर्षद में बेकार पड़ा हुआ है. जबकि इसकी उपयोगिता अब तक नहीं के बराबर रही है.
वहीं, 6.50 लाख की लागत से सात वर्ष पूर्व खरीदी गयी सेफ्टी टैंक क्लीनर नगर पर्षद में शोभा की वस्तु बना है. इसी प्रकार आठ वर्ष पूर्व करीब 4 लाख की लागत से खरीदा गया फॉगिंग मशीन भी शोभा की वस्तु बना हुआ है. यह मशीन माहभर भी नहीं चला. जबकि उक्त मशीन को ठीक कराने के बजाये नये पॉर्टेबुल फॉगिंग मशीन की खरीदारी की गयी.
वहीं, छह लाख की लागत से खरीदा गये डंपर प्लेसर भी छह माह भी नहीं चला और बेकार हो गया. इसके अलावा 35-35 हजार में खरीदा गया कुड़ा रखने का कंटेनर जर्जर होकर कब का निलाम हो चुका है.
नगर पर्षद में बेकार पड़े है नये 12 फॉगिंग मशीन: बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व अरुण इंटरप्राइजेज गुड़गांव से 9 लाख 65 हजार 811 रुपये खर्च कर 12 फोगिंग मशीन मंगाया गया है.
लेकिन उक्त मशीन नप की शोभा बढ़ा रहा है. नगर पर्षद में पूर्व से ही कर्मी व संसाधन की कमी है. ऐसे में इसका उपयोग कितना सही ढंग से हो पायेगा. यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. पूर्व में जिस नप में 156 कर्मी था. वहां वर्तमान में सिर्फ 56 कर्मचारी है.
इनमें सफाई व कार्यालय कर्मी शामिल है. 12 फॉगिंग चलाने के लिए 12 कर्मचारी अतिरिक्त चाहिए और इसमें डाला जाने वाला केमिकल का मूल्य 2200 रुपये प्रति लीटर है. ऐसे में फॉगिंग के लिए केमिकल पर कितना राशि खर्च हो सकता है. यह भी गौर करने वाली बात है.
कहते है नप के कार्यपालक पदाधिकारी
अमित कुमार ने कहा कि मशीन काफी पुराना है. इसकी मरम्मत संभव नहीं है. फॉगिंग मशीन का प्रयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें