देवघर : अभी और बढ़ेगी सर्दी, अलाव के इंतजार में लोग
देवघर : रविवार शाम से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हल्की बारिश के साथ अचानक कनकनी बढ़ गयी है. सोमवार को भी दिनभर आसमान में बादल रहे व बूंदाबांदी होती रही.... सोमवार को लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए. ठंड के कारण सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते दिखे. बाजार में भी चहल […]
देवघर : रविवार शाम से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हल्की बारिश के साथ अचानक कनकनी बढ़ गयी है. सोमवार को भी दिनभर आसमान में बादल रहे व बूंदाबांदी होती रही.
सोमवार को लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए. ठंड के कारण सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते दिखे. बाजार में भी चहल पहल कम ही देखने को मिली. ठंड में अधिकांश दिहाड़ी मजदूर काम से दूर ही रहे.
जाड़े में ठंड से बचने के लिए निगम की ओर से परिसर में लकड़ी काट कर रखी पड़ी है, पर निगम ने अबतक अलाव की व्यवस्था नहीं की है. जिस कारण गरीब गुरबों को काफी परेशानी हो रही है. ठंड से ठिठुरते गरीबों के लिए नहीं रहने के कारण उनका बुरा हाल है. अब भी गरीबों को निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था का ही इंतजार है.
कहते हैं नगर आयुक्त
बारिश के बाद कनकनी बढ़ी है. मंगलवार से निगम क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था कर दी जायेगी.
संजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, देवघर
आज भी होगी बारिश, लुढ़केगा पारा
देवघर : मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के असर के कारण इस क्षेत्र के मौसम पर असर पड़ा है. अभी ठंड में बारिश व कनकनी की शुरुआत है. मंगलवार को भी बारिश होगी.
बुधवार से धूप निकलेेगी. लेकिन, मौसम ठंडा-ठंडा रहेगा. इस सप्ताह शाम बाद तापमान का पारा लुढ़केगा. बादल फटने के बाद ठंड और भी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का पारा 22 डिग्री सेल्सियस एवं रात का पारा 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था.
मंगलवार को अधिकतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस, बुधवार व गुरुवार को अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस एवं शनिवार को अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
