बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है नक्सली

खुफिया विभाग ने पुलिस व रेल प्रशासन को किया अलर्ट... मधुपुर : जिले से सटे सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों का दो दस्ता अलग-अलग जगहों में कैंप कर रहा है. नक्सली संगठन हथियार लुटने सहित किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. रेल रूट में भी नक्सली संगठन किसी घटना को अंजाम दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2014 6:50 AM

खुफिया विभाग ने पुलिस व रेल प्रशासन को किया अलर्ट

मधुपुर : जिले से सटे सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों का दो दस्ता अलग-अलग जगहों में कैंप कर रहा है. नक्सली संगठन हथियार लुटने सहित किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. रेल रूट में भी नक्सली संगठन किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसे लेकर खुफिया विभाग ने पुलिस प्रशासन व रेल प्रशासन को अलर्ट किया है.

सूत्रों के अनुसार, खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 20-25 संख्या वाले नक्सलियों का दस्ता गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनहन्या बेको गांव के आसपास पिछले 13 जून से कैंप कर रहा है, जो सरिया या चिचाकी क्षेत्र में पुलिस पर धावा बोलकर हथियार लुटने की फिराक में है. इसके अलावा माओवादियों का दूसरा एक दस्ता जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत पहरोडीह में कैंप कर रहा है. इनकी संख्या करीब 20 के आसपास बतायी जाती है.

यह दस्ता भी बीएसएफ व पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बना सकता है. इतना ही नहीं दस्ता आसपास के जिलों में भी प्रवेश कर किसी वारदात को अंजाम दे सकता है. इसे लेकर गिरिडीह, देवघर, जमुई आदि इलाके के पुलिस व रेल पुलिस को हाई अलर्ट किया गया है. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने नक्सली गतिविधि को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

ज्ञात हो कि नक्सलियों का बड़ा दस्ता इससे पूर्व भी जमुई जिले में कैंप किये हुए था और जसीडीह क्षेत्र में पुल बना रही एक कंपनी के कर्मियों को बंधक बना लिया था. करीब दो माह पूर्व मधुपुर से कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर पिंटू राणा पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो गया था. पुलिस पिंटू राणा की घेराबंदी के लिए मोबाइल नेटवर्क के आधार पर रात भर विभिन्न मार्गो की खाक छानती रही, लेकिन पिंटू राणा पुलिस को चकमा देने में सफल रहा.