कोलियरी कर्मी मांग को लेकर आठ जनवरी को करेंगे हड़ताल

चितरा : चितरा कोलियरी स्थित यूनियन कार्यालय में आगामी आठ व नौ जनवरी को 18 सूत्री मांग को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए एटक नेता पशुपति कोल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक के दौरान कोल ने इसीएल कर्मियों से आग्रह किया कि कोयला खदान का अस्तित्व को बचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 6:12 AM
चितरा : चितरा कोलियरी स्थित यूनियन कार्यालय में आगामी आठ व नौ जनवरी को 18 सूत्री मांग को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए एटक नेता पशुपति कोल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक के दौरान कोल ने इसीएल कर्मियों से आग्रह किया कि कोयला खदान का अस्तित्व को बचाने व केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति का विरोध कर कोयला खदान का निजीकरण होने से बचाएं.
उन्होंने कहा कि मुख्य मांगों में मुख्य रूप से कोयला खदान को निजी हाथों में बेचने पर रोक, व्यावसायिक कोयला खनन पर रोक, शैक्षणिक योग्यता के अनुसार बहाली, गैरमजरूआ जमीन के एवज में नौकरी तथा मुआवजा, कोल इंडिया के आर आर पॉलिसी-2012 में संशोधन सहित 18 सूत्री मांगें शामिल है.
मौके पर अध्यक्ष केशव नारायण सिंह, सहायक सचिव होपना मरांडी, उपाध्यक्ष आजाद अंसारी, हरिशन मरांडी, सजनी किस्कू, पकलू सोरेन, गोलोनी मझीयान, नंदकिशोर मुर्मू, संतोष दास, सूर्य नारायण मंडल, गणेश कोल, हराधन मरांडी, सागर महतो आदि उपस्थित थे।

Next Article

Exit mobile version