Advertisement
सारठ व जामताड़ा विस के कार्यकर्ताओं का जुटान, बोले बाबूलाल – हर तरफ मची है लूट, बढ़ा भ्रष्टाचार
चितरा : सोमवार को चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में झाविमो का दलित महासम्मेलन हुआ. जिसमेें सारठ, नाला व जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस पहले बाबूलाल मारंडी बाबा भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब से सूबे व केंद्र में […]
चितरा : सोमवार को चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में झाविमो का दलित महासम्मेलन हुआ. जिसमेें सारठ, नाला व जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस पहले बाबूलाल मारंडी बाबा भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब से सूबे व केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है, हर और भ्रष्टाचार व लूट मची है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. संगठित होकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
भीम राव ने कहा था कि सरकार कहा रही है शिक्षित बनो, लेकिन अनुसूचित जाति के लोग दो प्रतिशत से भी कम शिक्षित हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा इतनी महंगी हो रही है कि अनुसूचित जाति समेत अन्य गरीब तबकों के लोग अपने बच्चे को पढ़ा नहीं पायेंगे. मास्टर बनने के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. जिसमें दो लाख रुपये लगते हैं.
लेकिन गरीब इतने पैसे कहां से लायेंगे. उन्होंने कहा कि आप सबों को ऐसी सरकार बनानी है जो आप सबों के बच्चों को शिक्षित कर सकें. रोजगार दे सके. कहा कि स्थिति काफी भयावह है. उन्होंने कहा कि वे जब सीएम थे तो गांव घरों में स्कूल खुलवाया, लेकिन ये सरकार 5500 स्कूलों को बंद करवा रही है. पारा शिक्षक अपनी आवाज उठाते हैं तो डंडे के बरसाया जा रहा है.
रघुवर सरकार ने राज्य में 11 लाख राशन कार्ड गरीबों के रद्द करा दिया. जिससे दर्जनों लोग भूखे मर रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र बचाने के लिए भाजपा को उखाड़ फेंके व झारखंड विकास मोर्चा को मजबूत करें. मंच संचालन कार्यक्रम प्रभारी प्रसादी दास ने किया.
मौके पर झाविमो प्रवक्ता अशोक वर्मा, जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, दलित माेर्चा केंद्रीय सदस्य कार्तिक रजक, छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष परमेश्वर दास, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष मंडल, पूरण सिंह मेलर, सुनील हांसदा, अंगद मिर्धा, सत्यनारायण दास, चंद्रशेखर रजक, तापस भट्टाचार्य, पुष्पा सोरेन, निवास मंडल, सुशील टुडूू, दिनेश मंडल, मनोज गोस्वामी, मनान अंसारी, सिराज अंसारी, जीतू रजक, रोहित मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement