देवघर : 72 करोड़ से बनेगा देवघर एयरपोर्ट का टर्मिनल बिल्डिंग व एटीसी टावर, 30 करोड़ से बनेगी चहारदीवारी

देवघर : वर्ष 2019 में संताल परगना के लोगों का हवाई यात्रा का सपना पूरा होने वाला है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने देवघर एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन, एटीसी टावर टेक्निकल ब्लॉक सह फायर स्टेशन भवन, इ एंड एम वर्कशॉप, सर्विस ब्लॉक, डीवीओआर व अन्य भवन निर्माण कार्य के लिए अनुमानित 72.15 करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 7:39 AM
देवघर : वर्ष 2019 में संताल परगना के लोगों का हवाई यात्रा का सपना पूरा होने वाला है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने देवघर एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन, एटीसी टावर टेक्निकल ब्लॉक सह फायर स्टेशन भवन, इ एंड एम वर्कशॉप, सर्विस ब्लॉक, डीवीओआर व अन्य भवन निर्माण कार्य के लिए अनुमानित 72.15 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया है. 30 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट के चहारदीवारी का निर्माण होगा.
इसके लिए भी अलग से टेंडर निकाला गया है. टेंडर फाइनल होने के बाद टर्मिनल भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों को 11 महीने में पूरा किया जायेगा. टेंडर (इंवेलप-1 एवं 2) दो जनवरी 2019 और टेंडर (इंवेलप-3) 15 जनवरी 2019 को खोला जायेगा.
टेंडर इंवेलप-2 प्री क्वालीफिकेशन एंड टेक्निकल बिड के तहत 34.06 करोड़ और 42.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्यों को पूरा किया जायेगा. इससे पहले प्रथम चरण में देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 133.39 करोड़ का टेंडर निकाला गया था. टेंडर के तहत रन-वे निर्माण सहित टैक्सी-वे, अप्रॉन, आइसोलेशन-वे, पेरिमीटर रोड अन्य कार्य तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version