एसडीओ के साथ सीडब्ल्यूसी संस्था की बैठक में बनी रणनीति
मधुपुर: नुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को देवघर के सीडब्ल्यूसी संस्था के सदस्यों ने एसडीओ नंद किशोर लाल से मिलकर रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाले बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर बातचीत की. एसडीओ ने कहा कि सरकारी स्तर पर वे बच्चों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायेंगे. ऐसे बच्चों को शिक्षा, कपड़ा, आवास, […]
मधुपुर: नुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को देवघर के सीडब्ल्यूसी संस्था के सदस्यों ने एसडीओ नंद किशोर लाल से मिलकर रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाले बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर बातचीत की. एसडीओ ने कहा कि सरकारी स्तर पर वे बच्चों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायेंगे. ऐसे बच्चों को शिक्षा, कपड़ा, आवास, भोजन की व्यवस्था करने का प्रयास सराहनीय कार्य है.
विदित हो कि प्लेटफॉर्म पर रहने वाले 17 लड़के व 2 लड़की को चिन्हित किया गया. जो ट्रेनों में साफ-सफाई, कचरा चुनकर व भीख मांगकर जैसे-तैसे जीवनयापन करते हैं. ये नशा भी करते हैं. बैठक में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी केके प्रसाद ने बच्चों के लिए भोजन बनाने के बर्तन और चूल्हा की व्यवस्था करने की बात कही. वहीं बचपन प्ले स्कूल के प्राचार्य प्रसाद चटर्जी ने बच्चों को ड्रेस व शिक्षण सामग्री देने की बात कही. बच्चों के रहने के लिए रेलवे रनिंग रूम देने पर चर्चा की गयी. शिक्षा से जोड़ने के लिए आसपास के स्कूलों में नामांकन कराने पर भी विचार किया गया. सीडब्ल्यूसी संस्था के सदस्य दो लड़कियों को अपने साथ ले जायेंगे.
इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी सदस्य अर्पणा मिश्र, कविता झा, संजय उपाध्याय समेत बीडीओ एसके चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लाल बहादुर शाह, अंकित लच्छीरामका, आनंद गुटगुटिया, एसबीआइ शाखा प्रबंधक मधुकर साह, राजेश राम आदि मौजूद थे.