अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह का विजय यादव पकड़ाया, जान से मारने की दे रहा था धमकी
देवघर : बजाज इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी से दो लाख रंगदारी मांगनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य विजय यादव को नगर थाना पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि विजय से कड़ी पूछताछ चल रही है. उस पर बांका जिला में भी केस है. पुलिस इसके माध्यम से […]
देवघर : बजाज इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी से दो लाख रंगदारी मांगनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य विजय यादव को नगर थाना पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि विजय से कड़ी पूछताछ चल रही है. उस पर बांका जिला में भी केस है. पुलिस इसके माध्यम से पूरे गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को देवघर निवासी मनीष सिन्हा अपने इंश्योरेंस कंपनी का कार्य पूरा कर देवघर लौट रहा था.
इस दौरान चानन जंगल के पास अपराधियों ने टाॅर्च दिखा कर गाड़ी की कागज दिखाने काे कहा. उसने अपनी ऑल्टाे गाड़ी रोक कर कागज दिखायी. इसके बाद डिक्की चेकिंग करने के लिए खोलने को कहा. उसके उतरते ही अपराधियों ने मनीष को दबोच लिया व बेलोरो गाड़ी में बैठा कर आंख में पट्टी बांध कर डिगरिया पहाड़ ले आये.
वहां मारपीट कर 22 दिसंबर तक दो लाख रंगदारी देने की शर्त पर छोड़ दिया. 23 दिसंबर को एक बार फिर मनीष की पत्नी के मोबाइल पर फोन कर पैसा पहुंचाने की धमकी दी. उसने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. इसके बाद नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने जाल बिछाया. उसे पैसे लेकर संबंधित जगह में जाने को कहा. पुलिस सादे लिबास में चारों ओर फैल गयी. इसी बीच 26 को पुलिस ने कांवरिया पैदल पथ खिजुुरिया के जंगल में बांका जिला निवासी विजय यादव नामक एक अपराधी को पकड़ने में कामयाब रही.
अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. लेकिन, गोली चली नहीं. इससे बड़ी घटना होने से पुलिस बाल-बाल बच गयी. उससे एक देशी कट्टा व चार गोली बरामद हुई है. गिरोह में छह सदस्य होने की आशंका जतायी जा रही है. इसमें चार सदस्यों को भागते हुए पुलिस ने खुद देखा है. नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में बुधवार देर रात्रि तक जसीडीह, रिखिया से लेकर बांका के बॉर्डर तक छापेमारी की गयी. छापेमारी में नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, रामानुज सिंह, विजय मंडल, मदन चौधरी, लक्ष् मण चौधरी, महेश कुमार, रतन ओझा आदि थे.D