दिनेशानंद झा के घर चिपकाया इश्तेहार

देवघर: आर्म्स का भय दिखा कर ऑटो चालकों से रंगदारी वसूली के मामले में कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने बस मालिक दिनेशानंद झा के खिलाफ इश्तेहार का तामिला किया. नगर थाने के पीएसआइ कैलाश कुमार सशस्त्र बलों के साथ दिनेशानंद के आवास बिलासी टाउन पहुंचे और इश्तेहार चिपकाया. पुलिस के अनुसार इश्तेहार चिपकाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2014 11:30 AM

देवघर: आर्म्स का भय दिखा कर ऑटो चालकों से रंगदारी वसूली के मामले में कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने बस मालिक दिनेशानंद झा के खिलाफ इश्तेहार का तामिला किया. नगर थाने के पीएसआइ कैलाश कुमार सशस्त्र बलों के साथ दिनेशानंद के आवास बिलासी टाउन पहुंचे और इश्तेहार चिपकाया.

पुलिस के अनुसार इश्तेहार चिपकाने के बाद भी अगर दिनेशानंद हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट में उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की अर्जी दी जायेगी. सीजेएम वीणा मिश्र की अदालत से नगर थाना कांड संख्या 290/14 के आरोपित दिनेशानंद झा के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत हुआ था.

बताते चलें कि पुराना मीना बाजार फव्वारा चौक के समीप यह घटना हुई थी. कई लोगों से जबरन रंगदारी वसूली की सूचना पर पुलिस पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में थाना प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज हुआ था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ऑटो स्टैंड के पास अपने समर्थकों के साथ दिनेशानंद झा पहुंचे और पीट-पीट कर रंगदारी वसूली कर रहे थे. मामले में दिनेशानंद झा, राजा सिंह तथा राजीव राउत को आरोपित किया है.

Next Article

Exit mobile version