13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर फ्रॉड और क्राइम से ऐसे बचें, बरतें सावधानी, रहें सुरक्षित

रांची : राजधानी सहित झारखंड के विभिन्न राज्यों में साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आये दिन साइबर अपराधी नयी- नयी तकनीक का उपयोग कर लोगों के एकाउंट से रुपये निकाल ले रहे हैं. हाल के दिनों में झारखंड पुलिस के पास जो सबसे अधिक मामले आये हैं, उसमें […]

रांची : राजधानी सहित झारखंड के विभिन्न राज्यों में साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आये दिन साइबर अपराधी नयी- नयी तकनीक का उपयोग कर लोगों के एकाउंट से रुपये निकाल ले रहे हैं.
हाल के दिनों में झारखंड पुलिस के पास जो सबसे अधिक मामले आये हैं, उसमें यह बात सामने आयी है कि साइबर अपराधी एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी एकत्र कर पैसे निकाल लेते हैं. लिहाजा, आम लोगों के लिए यह आवश्यक हो गया कि वे साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें. हालांकि, झारखंड पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है. जागरूकता के पहले क्रम में एटीएम कार्ड के सुरक्षित प्रयोग और एटीएम मशीन में बरती जानेवाली सावधानी की जानकारी दी जा रही है.
एटीएम कार्ड का प्रयोग करते समय इन बातों पर दें ध्यान
कार्ड आपके निजी उपयोग के लिए है, इसलिए इसका उपयोग स्वयं करें.
एटीएम के पिन नंबर को कहीं नहीं लिखें, इसका जिक्र किसी से नहीं करें, बैंक अधिकारियों से भी नहीं.
याद रखें, बैंक अधिकारी कभी आपके कार्ड या बैंक से संबंधित कोई गोपनीय जानकारी नहीं पूछते हैं.
जितनी बार सुविधाजनक हो सके अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर बदलें.
एटीएम कार्ड का उपयोग करते समय अपने पैसे को संभालने के लिए अजनबी की सहायता नहीं लें.
एटीएम कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करवा लें ताकि लेन- देन का हिसाब एसएमएस के जरिये प्राप्त कर सकें.
एटीएम कार्ड का उपयोग करते समय जब तक लेन- देन पूरा न हो, अपना ध्यान इधर- उधर नहीं भटकायें.
कार्ड से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी हो, तो तुरंत इसकी शिकायत अपने बैंक की शाखा से करें.
एटीएम मशीन का प्रयोग करते समय इन बातों की रखें सावधानी
वैसे एटीएम मशीन का प्रयोग करें जो बैंक परिसर में हो या संबंधित एटीएम में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड रहते हों.
वैसे एटीएम मशीन का प्रयोग करने से बचें, जो एकांत स्थान में हो या वहां लाइट की अच्छी व्यवस्था न हो.
विशेष कर उसी एटीएम का प्रयोग करें जहां आप अक्सर जाते हैं, ताकि आप वहां हुए किसी अवांछित परिवर्तन को देख सकें.
एटीएम मशीन का प्रयोग करते समय किसी अनजान व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं करने दें, ताकि आपका पिन कोई देख नहीं सके.
एटीएम मशीन का प्रयोग करने के बाद क्लियर या कैंसल बटन को दबाना कभी नहीं भूलें.
किसी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम पिन नंबर नहीं बतायें और न ही उसे डालने दें.
कोई अप्रिय घटना होने पर बैंक प्रबंधक या डायल 100 पर इसकी जानकारी पुलिस को दें.
वैसे एटीएम मशीन का प्रयोग नहीं करे जिसका कार्ड रीडर टूटा हो, तिनका या तार लगाया गया हो या गोंद से चिपकाया गया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें