देवघर : आठ व नौ जनवरी को बैंकों में रहेगी हड़ताल
देवघर : अगर बैंक में कोई काम है तो कल यानि सोमवार को निबटा लें, क्योंकि आठ व नौ जनवरी को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल है. इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहेंगे. एसोसिएशन बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक व विजया बैंक के विलय का विरोध, 11वें वेतनमान, […]
देवघर : अगर बैंक में कोई काम है तो कल यानि सोमवार को निबटा लें, क्योंकि आठ व नौ जनवरी को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल है. इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहेंगे. एसोसिएशन बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक व विजया बैंक के विलय का विरोध, 11वें वेतनमान, खराब ऋणों की वसूली समेत विभिन्न मांग है.
शनिवार को एआइबीए के देवघर जोन यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने बाजला चौक स्थित इलाहाबाद बैंक के मुख्य शाखा के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान बैंक मर्जर के खिलाफ यूनियन के लोगों ने नारेबाजी भी की. इस दौरान उपमहासचिव विजय कुमार मंडल, उमाशंकर सिंह, प्रीतम कुमार, संजय पांडेय, शिवप्रकाश, अाशुतोष, सर्वेश कुमार, विकास कुंजीलवार, आदित्य झा आदि थे.