देवघर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया समर्थन

देवघर : ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्देशानुसार देवघर में भी हड़ताल रही. कर्मियों ने हल्ला बोल आंदोलन किया, जो दो दिनों तक चलेगा. संघ की ओर से मांग की गयी है कि ऑनलाइन दवा की बिक्री की मंजूरी देने की नीति में बदलाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 5:22 AM
देवघर : ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्देशानुसार देवघर में भी हड़ताल रही. कर्मियों ने हल्ला बोल आंदोलन किया, जो दो दिनों तक चलेगा.
संघ की ओर से मांग की गयी है कि ऑनलाइन दवा की बिक्री की मंजूरी देने की नीति में बदलाव किया जाये. दवा जैसी जरूरतमंद जीवन रक्षक वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगायी जाये, ताकि आम लोगों की जान बचायी जा सके. इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सचिव दिवाकर कमल समेत कई सदस्य मौजूद थे.
क्या हैं प्रमुख मांगें
सेल्स प्रमोशन इंप्लॉइज के लिए स्टेटुटोरी वर्किंग रूल लागू हो
न्यूनतम वेतनमान 18 हजार रुपये प्रतिमाह हो
सभी कर्मचारियों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये पेंशन मुहैया करायें
श्रम कानूनों में मालिकपरस्त बदलाव रद्द करें
समान काम, समान वेतन लागू करें तथा आउट सोर्सिंग व ठेका प्रथा बंद करें
रोडवेज, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, जन स्वास्थ्य आदि सेवाओं सहित सरकारी विभागों का निजीकरण बंद हो
45 दिनों में यूनियन रजिस्ट्रेशन की गारंटी मिले
बोनस व पीएफ के भुगतान व पात्रता पर लगी रोक को हटाकर ग्रेच्युटी राशि बढ़ोतरी की जाये
दवा व मेडिकल उपकरण पर शून्य जीएसटी लागू करें.
एसपीइ एक्ट का उल्लंघन करने वाले मालिकों को सजा दी जाये.
महंगाई पर रोक लगायें व सस्ते दर पर राशन व आवास सुविधा मुहैया करायें आदि.

Next Article

Exit mobile version