खुशखबरी: आइबीपीएस स्कीम के तहत बीपीओ सेंटर जल्द
देवघर: रांची के बाद अब देवघर शहर में बीपीअो सेंटर जल्द खुलेगा. आइबीपीएस स्कीम के तहत शहर के कचहरी रोड स्थित नगर निगम कार्यालय के सामने दुर्गा टावर के तीसरे तल्ले में यह सेंटर खोला जायेगा. इसके लिए कार्यालय खुल चुका है तथा नियुक्तियां भी की जा रही है. यह जानकारी आइबीपीएस सेंटर अॉफ श्री […]
देवघर: रांची के बाद अब देवघर शहर में बीपीअो सेंटर जल्द खुलेगा. आइबीपीएस स्कीम के तहत शहर के कचहरी रोड स्थित नगर निगम कार्यालय के सामने दुर्गा टावर के तीसरे तल्ले में यह सेंटर खोला जायेगा. इसके लिए कार्यालय खुल चुका है तथा नियुक्तियां भी की जा रही है. यह जानकारी आइबीपीएस सेंटर अॉफ श्री पब्लिकेशन के अॉपरेशन मैनेजर विपिन कुमार ने दी.
एसटीपीआइ इसको मॉनिटर कर रही है. सेंटर में 50 सीट की रिक्तियां हैं. इस लिहाज से 24 घंटे के लिए तीन शिफ्ट में देवघर सहित पूरे संताल परगना के 150 लोगों को सेंटर में रोजगार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि बीपीअो का उद्देश्य छोटे-छोटे शहरों में लोगों को डिजिटल साक्षर कर नौकरी दिलाना है. इस योजना के तहत कुल तीन स्तर पर लगभग 150 लोगों को रोजगार से जोड़ना है. लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी काम कर रही है. देश की बेटियां आगे बढ़ रही हैं.