ePaper

सारठ में की छापेमारी, पांच साइबर आरोपित गिरफ्तार

18 Jan, 2019 12:24 pm
विज्ञापन
सारठ में की छापेमारी, पांच साइबर आरोपित गिरफ्तार

देवघर : सारठ थाना क्षेत्र के घघरजोर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर आरोपितों रमेश महरा, डब्ल्यू महरा, हीरालाल महरा व अभिषेक दास को गिरफ्तार कर लिया. साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. इसके पहले केनरा बैंक देवघर शाखा से मिली सूचना पर साइबर डीएसपी ने सारवां थाना […]

विज्ञापन

देवघर : सारठ थाना क्षेत्र के घघरजोर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर आरोपितों रमेश महरा, डब्ल्यू महरा, हीरालाल महरा व अभिषेक दास को गिरफ्तार कर लिया. साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. इसके पहले केनरा बैंक देवघर शाखा से मिली सूचना पर साइबर डीएसपी ने सारवां थाना क्षेत्र के पांचूडीह गांव निवासी संजय प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से 11 मोबाइल, पासबुक व एटीएम कार्ड बरामद किया गया. उक्त जानकारी एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी थी, जिसमें सारठ थाने के एएसआइ निर्भय कुमार सिंह, हवलदार शिवबली प्रसाद गुप्ता, पुलिसकर्मी विक्रम पासवान, दिनेश चौधरी, जैप-5 के दीपेश कुमार, विक्रम कुमार व अशोक कुमार पासवान शामिल थे.

बेंगलुरु पुलिस को थी संजय की तलाश : गिरफ्तार सारवां थाना क्षेत्र के पांचूडीह निवासी संजय प्रसाद वर्मा की तलाश बेंगलुरु पुलिस को भी थी. बताया गया कि वहां के रामनाथपुरम थाना में साइबर ठगी की एफआइआर दर्ज है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को संजय के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे. उसी आधार पर उसकी तलाश की जा रही थी. गिरफ्तारी की जानकारी बेंगलुरु पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस संजय के बैंक एकाउंट को भी खंगाल रही है. बुधवार को संजय केनरा बैंक शाखा में 15000 रुपये निकासी करने आया था. उसके एकाउंट में होल्ड लगा था. रुपये निकासी का फॉर्म भरकर उसने दिया, तो बैंक द्वारा साइबर थाने को सूचित किया गया. इसके बाद साइबर डीएसपी पहुंची और संजय को पकड़कर थाना लायी.

अब जमानतदार पर नजर रखेगी पुलिस
पुलिस की अब साइबर सहित अन्य मामले में गिरफ्तार आरोपितों को जेल से बाहर निकालने में मदद करने वाले जमानतदार पर भी नजर है. ऐसे जमानतदारों का पुलिस डाटाबेस तैयार कर रही है. खासकर साइबर, हत्या, लूट सहित अन्य कांडों में जेल से छूटने के बाद आरोपित फिर से किसी अापराधिक वारदात को अंजाम देते हैं, इसलिए पुलिस द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. ऐसे अपराधियों को बाहर निकालने में मददगार जमानतदार के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही है. एसपी ने बताया कि ऐसे जमानतदारों का सत्यापन कराया जायेगा. इसके अलावा जेल में बंद व बाहर निकलने वाले सभी अपराधियों का पूरी जानकारी के साथ फोटोयुक्त डाटाबेस तैयार कराया जा रहा है.
195 साइबर अपराधियों को पुलिस भेज चुकी है जेल
एक साल के अंदर पुलिस ने 195 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. छह साइबर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए ईडी (प्रर्वतन निदेशालय) को प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं स्पीडी ट्रायल कराकर दो साइबर अपराधियों को ढ़ाई साल की सजा दिलायी गयी है. वहीं चार साइबर अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराया जा रहा है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar