जसीडीह : नौवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ले में नौवीं की छात्रा लक्ष्मी कुमारी (15 वर्ष) ने फांसी लगा कर जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लक्ष्मी जसीडीह उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ले में नौवीं की छात्रा लक्ष्मी कुमारी (15 वर्ष) ने फांसी लगा कर जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लक्ष्मी जसीडीह उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी की मां ममता देवी गिरिडीह जिला के बासोडीह की रहनेवाली है, जो अपने परिवार के साथ बीते कुछ सालों से संथाली मुहल्ले में भाड़े के मकान में रह रही है.
परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी किसी बात को लेकर नाराज थी, लेकिन नाराजगी की बात परिवार के किसी भी सदस्य को जानकारी नहीं दी थी. वहीं शनिवार की सुबह को उसकी मां दैनिक मजदूरी के लिए देवघर गयी थी. दोपहर को छात्रा अपनी मौसेरी बहन के साथ कमरे में बैठकर बातचीत कर रही थी. बातचीत करने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में चली गयी. इसी क्रम में लक्ष्मी ने छत में लगे बांस में दुपट्टे से फांसी लगा ली. उसकी मां देवघर से काम कर लौटी, तो देखी कि उसकी बेटी छत से लटकी हुई है.
इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना आसपास के लोगों व जसीडीह थाना को दी. सूचना मिलते ही जसीडीह थाना से थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दयानंद आजाद, एएसआइ गगन मित्रो, नागेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की. घटना के संबंध में इंस्पेक्टर से पूछे जाने पर बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि छात्रा ने किसी बात को लेकर आत्महत्या कर ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.