जसीडीह थाना प्रभारी को शो-कॉज
देवघर: न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत द्वारा जसीडीह थाना प्रभारी को शो-कॉज किया गया है. यह शो-कॉज जीओसीआर केस नंबर 60/05 में मांगे गये मृत्यु प्रतिवेदन जमा नहीं करने के चलते किया गया है. इस मुकदमे के नामित आरोपित भोला महतो की मृत्यु के बारे में प्रतिवेदन के लिए कोर्ट ने थाना प्रभारी को […]
देवघर: न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत द्वारा जसीडीह थाना प्रभारी को शो-कॉज किया गया है. यह शो-कॉज जीओसीआर केस नंबर 60/05 में मांगे गये मृत्यु प्रतिवेदन जमा नहीं करने के चलते किया गया है.
इस मुकदमे के नामित आरोपित भोला महतो की मृत्यु के बारे में प्रतिवेदन के लिए कोर्ट ने थाना प्रभारी को आदेश दिया था, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया गया.
आरोपित जसीडीह थाने के हुलासपुर गांव का रहने वाला था. लंबे समय से कोर्ट में हाजिर नहीं होने से मामला लंबित चला आ रहा है. अन्य आरोपितों द्वारा कोर्ट को सूचना दी गयी कि आरोपित जीवित नहीं है. कोर्ट ने इस संबंध में जांच प्रतिवेदन के लिए आदेश दिया, फिर भी प्रतिवेदन जमा नहीं किया. न्यायालय ने शो कॉज के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया है. मामला वन विभाग से संबंधित है.