सुल्तानगंज से देवघर तक बेहतर सुविधाएं

देवघर: श्रावणी मेले के मद्देनजर बिहार और झारखंड के आलाधिकारियों की इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन की बैठक देवघर सर्किट हाउस में हुई. बैठक की अध्यक्षता संतालपरगना के आयुक्त एहतेसामुल हक ने की. बैठक में श्रावणी मेला 2014 के दौरान कांवरियों को हर संभव सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. संतालपरगना आयुक्त ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 10:27 AM

देवघर: श्रावणी मेले के मद्देनजर बिहार और झारखंड के आलाधिकारियों की इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन की बैठक देवघर सर्किट हाउस में हुई. बैठक की अध्यक्षता संतालपरगना के आयुक्त एहतेसामुल हक ने की. बैठक में श्रावणी मेला 2014 के दौरान कांवरियों को हर संभव सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. संतालपरगना आयुक्त ने बताया कि दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन रहेगा. सामूहिक प्रयास से बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुल्तानगंज से देवघर तक बेहतर सुविधा मिलेगी.

अरघा व टाइम स्लॉट प्रवेश पत्र से जलार्पण
आयुक्त ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी अरघा सिस्टम से कांवरिये जलार्पण करेंगे. जबकि टाइम स्लॉट प्रवेश पत्र का ट्रायल शुरू हो रहा है. ट्रायल सफल रहा तो यह व्यवस्था इस बार लागू होगी. वैसे वैकल्पिक उपाय जो पूर्व में होते थे, किया जा रहा है. दोनों ही सिस्टम का प्रचार प्रसार सभी जिलों में होगा.

फर्जी डाक बम पर अंकुश लगाने के लिए पोर्टल
उन्होंने कहा कि हर बार की तरह सोमवार को डाक बम को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी. इस बार डाक बम के लिए विशेष पोर्टल तैयार किया जा रहा है. जितने डाक बम सुल्तानगंज से चलेंगे, उनकी सूचना व संख्या पोर्टल में अपलोड हो जायेगी. उतने ही डाक बम को यहां सुविधा मिलेगी. पास जो पूर्व में जारी होते थे, वह जारी होंगे, कई चेक प्वाइंट पर चेकिंग भी होगी.

सुरक्षा के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा
दोनों ही राज्यों के अधिकारियों ने तय किया है कि कांवरियों को हर संभव सुरक्षा दी जायेगी. मेला क्षेत्र देवघर, दुमका, भागलपुर, मुंगेर, जमुई व बांका जिले के बीच को-ऑर्डिनेशन रहेगा. अपराधियों पर नजर रखने के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा. पूरे कांवरिया रूट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष चौकसी रहेगी.

बैठक में जो हुए शामिल : संतालपरगना आयुक्त एहतेसामुल हक, भागलपुर आयुक्त मिनहाज आलम, डीएम भागलपुर बी कार्तिकेय, डीएम बांका साकेत कुमार सिंह, डीएम मुंगेर अमरेंद्र कुमार सिंह, देवघर डीसी अमीत कुमार, दुमका डीसी हर्ष मंगला, देवघर एसडीओ जय ज्योति सामंता, प्रभारी एसपी भागलपुर मो फकरूद्दीन, एसडीएम भागलपुर सुनील कुमार, एसडीपीओ तारापुर राजवंश सिंह, एसडीओ तारापुर नवीन कुमार, देवघर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित सभी जिले के प्रशासनिक और पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version