देवघर : शिवगंगा लेन में भरा नाले का पानी, भक्तों को हुई भारी परेशानी
देवघर : रविवार को शिवगंगा लेन में चार से छह ईंच नाले का पानी सड़क पर बहने लगा. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ भक्तों को भारी परेशानी हुई. नाले का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आने से भक्त नाले के स्लैब पर चढ़ कर मंदिर गये. इस दौरान दंड देनेवाले भक्तों को भी नाले […]
देवघर : रविवार को शिवगंगा लेन में चार से छह ईंच नाले का पानी सड़क पर बहने लगा. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ भक्तों को भारी परेशानी हुई. नाले का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आने से भक्त नाले के स्लैब पर चढ़ कर मंदिर गये. इस दौरान दंड देनेवाले भक्तों को भी नाले के स्लैब के ऊपर दंड देना पड़ा.
इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची तथा दिक्कत भी हुई. इससे स्थानीय तीर्थपुरोहित भड़क गये. निगम के विरोध में नारेबाजी करने लगे.
वहीं एक युवक ने फोटो खीच कर फेसबुक में डाल दिया. इसे देख कर वार्ड पार्षद शुभलक्ष्मी देवी अपने पति शैलेश नंद झा के साथ स्पॉट पर पहुंचे. उन्होंने निगम जेइ श्रद्धानंद शाही व एइ समीर सिन्हा को फोन कर बुलाया. उन्हें जम कर खरी-खोटी सुनायी. लोगों ने निगम के दोनों अभियंताओं को घेर लिया. उसके सामने नारेबाजी की.
नगर आयुक्त, ठेकेदार व क्षेत्र के वार्ड पार्षद रेणु सर्राफ के विरोध में जम कर नारेबाजी की. लोगों ने ठेकेदार द्वारा बिना अभियंता की उपस्थिति में रात्रि 12 बजे काम शुरू करने का आरोप लगाया. इससे गुणवत्ता देखनेवाला कोई नहीं आता है.
दोनों अभियंता को पूरी शिवगंगा लेन गली में घुमा कर दृश्य को दिखाया. गलत तरीके से नाला निर्माण करने से पानी ओवर फ्लो हुआ है. इसे निगम अभियंता ने स्वीकार करते हुए तोड़ कर पुन: बनाने की घोषणा की. इसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए.
इस संबंध में वार्ड पार्षद शुभलक्ष्मी देवी ने बताया कि शिवगंगा से स्नान कर मंदिर जाने का एक मात्र सड़क है. बावजूद ठेकेदार मनमर्जी चला रहे हैं. पिछले श्रावणी मेला से पहले ही सड़क निर्माण हो जाना था. इसके बाद भी अब तक मात्र 20 प्रतिशत काम पूरा हुआ है. यह ठेकेदार व निगम अभियंता का सांठगांठ का मामला है. ठेकेदार को नियम विरुद्ध बार-बार समय बढ़ाया जा रहा है.