देवघर : जसीडीह-चेन्नई एक्स एक मई से, उससे पहले विशेष ट्रेन खुली
देवघर : आसनसोल-जसीडीह साप्ताहिक विशेष ट्रेन (02375) रविवार की रात करीब डेढ़ बजे जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आयी. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अगुवानी करते हुए हरी झंडी दिखायी. यह ट्रेन हर रविवार की रात 12.05 मिनट पर खुलेगी. आसनसोल डीआरएम पीके मिश्रा की मौजूदगी में डॉ दुबे ने कहा :आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस […]
देवघर : आसनसोल-जसीडीह साप्ताहिक विशेष ट्रेन (02375) रविवार की रात करीब डेढ़ बजे जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आयी. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अगुवानी करते हुए हरी झंडी दिखायी. यह ट्रेन हर रविवार की रात 12.05 मिनट पर खुलेगी. आसनसोल डीआरएम पीके मिश्रा की मौजूदगी में डॉ दुबे ने कहा :आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन 12375/76एक मई से जसीडीह से नियमित होगी.
यह ट्रेन हर (बैद्यनाथधाम) व हरि (तिरुपति बालाजी) का मिलन करायेगा. सांसद ने यह भी कहा : मधुपुर-नयी दिल्ली हमसफर ट्रेन 15 फरवरी से चालू होने की संभावना है. इसका प्रयास किया जा रहा है. सांसद के जन्मदिन के मौके पर वीआइपी लाउंज में डीआरएम की उपस्थिति में केक भी काटा गया.
ये थे उपस्थित: सीनियर डीएसटीइ मुकेश कुमार, डीसीएम अंजन, डीएन टू नवीन कुमार वर्मा, एसीएम राहुल रंजन, एपीओ विश्वनारायण वर्मा, स्टेशन प्रबंधक एसके मंडल के अलावा मनोज कुमार, डी गोप, आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन, जीआरपी इंस्पेक्टर इंदू भूषण कुमार, जसीडीह थाना इंस्पेक्टर डीएन आजाज, चेंबर ऑफ कॉमर्स के आलोक मल्लिक, हरि सिंह, पार्षद राजन सिंह आदि थे.
आधी रात को मिला एक और ट्रेन का तोहफा
जसीडीह-आसनसोल साप्ताहिक ट्रेन, एक मई से जसीडीह-चेन्नई-तांबरम में तब्दील हो जायेगी
मधुपुर-नयी दिल्ली हमसफर 15 फरवरी से खुलने की संभावना : सांसद डॉ निशिकांत