देवघर : सांसद निशिकांत के जन्मदिन पर केकेएन स्टेडियम में हैप्पी बर्थ डे सेलिब्रेशन, सितारों की महफिल में गूंजा गीतों का तराना
देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे के 50वें जन्मदिन पर केके स्टेडियम में बॉलीवुड गायकों की महफिल सजी. बॉलीवुड गायक सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो, संगीतकार सह गायक आनंद राज आनंद, हैरी आनंद, सपना अवस्थी सहित सारेगमप फेम गायिका सायनिका ने एक से बढ़ कर एक गीतों से सर्द रात में देवघरवासियों को झूमाया. […]
देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे के 50वें जन्मदिन पर केके स्टेडियम में बॉलीवुड गायकों की महफिल सजी. बॉलीवुड गायक सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो, संगीतकार सह गायक आनंद राज आनंद, हैरी आनंद, सपना अवस्थी सहित सारेगमप फेम गायिका सायनिका ने एक से बढ़ कर एक गीतों से सर्द रात में देवघरवासियों को झूमाया.
इससे पहले सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी पत्नी अनुकांत दूबे तथा समर्थकों के साथ मिलकर केक काटे व जन्मदिन सेलेब्रेट किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आमतौर पर मैं अपना बर्थडे अपने बच्चों व परिवार के साथ मनाता रहा हूं. पहली बार इस तरह से आयोजन की सहमति दी है. सुबह बाबा के दर्शन किये.
इसके बाद देवघर के लिए दो बड़े काम किये, जो मेरा सपना था. सबसे बड़ा काम देवघर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पुनासी डैम का रीवर क्लोज करवाया. दूसरा बड़ा काम बाबा मंदिर की तंग गलियों को सुंदर बनाने व विकास करने के लिए केंद्र सरकार की सहमति 40 करोड़ की लागत से टेंडर निकलवाया. इससे लोगों को गलियों की गंदगी व संकरे होने से निजात मिल सकेगा.
- हैप्पी बर्थडे से गूंजा केके स्टेडियम
- फैंस क्लब ने आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम
- केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो, आनंद राज आनंद, हैरी आनंद व सपना अवस्थी ने दी प्रस्तुति
- सारेगामापा फेम सायनिका ने भी दी प्रस्तुति
- मंच का संचालन बॉलीवुड एंकर रेजा फैजी ने किया