देवघर : अब देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड के रूप में जाना जायेगा देवघर हवाई अड्डा
देवघर : देवघर हवाई अड्डा के विकास एवं संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नयी दिल्ली व झारखंड सरकार के बीच ज्वाइन वेंचर एग्रीमेंट किया गया है. ज्वाइंट वेंचर कंपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में गठित किया जायेगा. जिसका नामकरण देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड होगा. परिवहन एवं नागर विमानन विभाग झारखंड सरकार के सचिव […]
देवघर : देवघर हवाई अड्डा के विकास एवं संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नयी दिल्ली व झारखंड सरकार के बीच ज्वाइन वेंचर एग्रीमेंट किया गया है. ज्वाइंट वेंचर कंपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में गठित किया जायेगा. जिसका नामकरण देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड होगा. परिवहन एवं नागर विमानन विभाग झारखंड सरकार के सचिव द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. ज्वाइंट वेंचर कंपनी के प्रबंधकीय बोर्ड में पांच डायरेक्टर होंगे.
इसमें तीन डायरेक्टर एएआइ एवं दो डायरेक्टर झारखंड सरकार द्वारा नामित किये जायेंगे. झारखंड सरकार की ओर से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के लिए वाइस चेयरमैन-ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में डीसी देवघर राहुल कुमार सिन्हा एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (सदस्य) के रूप में निदेशक उड़ान संचालन परिवहन विभाग नागर विमानन प्रभाग झारखंड के कैप्टन एसपी सिन्हा को नामित किया गया है.