मधुपुर : झपट्टामार व डिक्की तोड़ गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

मधुपुर : देवघर, गिरिडीह व जामताड़ा जिला में बैंकों के बाहर से ग्राहक को निशाना बनाने वाले झपट्टामार व डिक्की तोड़ने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मधुपुर थाने की पुलिस ने दबोचा. ओडिशा के जाजपुर जिला अंतर्गत कोरई थाना क्षेत्र के प्रोगोट के रहने वाले दोनों युवक मेघनाथ आमला व रवि दास इलाहाबाद बैंक […]
मधुपुर : देवघर, गिरिडीह व जामताड़ा जिला में बैंकों के बाहर से ग्राहक को निशाना बनाने वाले झपट्टामार व डिक्की तोड़ने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मधुपुर थाने की पुलिस ने दबोचा. ओडिशा के जाजपुर जिला अंतर्गत कोरई थाना क्षेत्र के प्रोगोट के रहने वाले दोनों युवक मेघनाथ आमला व रवि दास इलाहाबाद बैंक मधुपुर शाखा के बाहर किसी ग्राहक को अपना शिकार बनाने की तैयारी में थे.
मौके पर से उन दोनों के दो अन्य साथी काली रंग की अपाची में भाग निकले. यह जानकारी मधुपुर एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय ने प्रेस वार्ता में दी है. उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि मधुपुर इलाहाबाद बैंक के बाहर झपट्टा मारने वाले गिरोह के कुछ लोग पैसा उड़ाने के चक्कर में घात लगाये बैठे हैं. इसके बाद सादे लिबास में तुरंत पुलिस को भेजा गया.
कुछ देर बाद एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की तोड़ने का प्रयास करते हुए दो को पुलिस ने दबोच लिया. इनलोगों के पास से चोरी की सफेद रंग की एक अपाची बाइक, डिक्की तोड़ने का औजार व दस्ताना बरामद किया गया है. दोनों युवकाें ने डिक्की तोड़ने व झपट्टा मारकर पैसा उड़ाने की बात स्वीकार ली है. इन दोनों ने देवघर के चार कांडों में कुल 12 लाख रूपया डिक्की तोड़ कर और झपट्टा मारकर उड़ाने की बात कबूली है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










