देवघर : जसीडीह के होटल में मिली महिला की लाश की नहीं हुई पहचान] सीसीटीवी कैमरे में नजर आया एक युवक

देवघर : जसीडीह स्टेशन समीप स्थित होटल हिल व्यू के कमरा नंबर 201 में हुई अज्ञात 45 वर्षीय महिला की शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस महिला व आरोपित की पहचान के लिए होटल में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 7:32 AM

देवघर : जसीडीह स्टेशन समीप स्थित होटल हिल व्यू के कमरा नंबर 201 में हुई अज्ञात 45 वर्षीय महिला की शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस महिला व आरोपित की पहचान के लिए होटल में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात को अज्ञात युवक ने महिला की हत्या उसी की साड़ी से गला दबाकर कर कर दी थी.होटल वालों के अनुसार सोमवार की देर रात महिला के साथ एक पुरुष व्यक्ति ठहरने आये थे. कमरा लेने के क्रम में कहा था कि रात करीब 2:30 बजे ट्रेन है. कुछ देर आराम करने के बाद दोनों ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन चले जाएंगे.

होटल कर्मियों ने यात्री से बिना पहचान पत्र लिए होटल के कमरा नंबर 201 में ठहरने की जगह दे दी थी. उसके बाद दोनों कर्मी दूसरे कमरे में सोने चला गया था. जो सुबह उठकर देखा कि उक्त कमरा में बाहर से ताला जड़ा हुआ है. जिसे होटल कर्मियों ने दूसरे चाबी से खोलने पर देखा कि महिला का शव पड़ा हुआ है. जानकारी उसने अपने मैनेजर को फोन के माध्यम से दी. उन्होंने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

वहीं पुलिस उक्त महिला व युवक की पहचान के लिए होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में जुटी हुई है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में युवक का चेहरा दिख रहा है. लेकिन होटल में आने के पहले महिला आगे आगे चल रही थी. कुछ देर बाद युवक पीछे से आते दिखाई दिया है. वहीं घटना को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. घटना को लेकर पुलिस आसपास के थाने को भी ना की जानकारी दी गई है.

Next Article

Exit mobile version