देवघर : तीन साल से गोदाम में बर्बाद हो रही 17.10 लाख की 450 क्विंटल चीनी
देवघर : कृषि बाजार में स्थित डीएमएसफसी गोदाम में पिछले तीन साल से 450 क्विंटल चीनी बर्बाद हो रही है. चीनी के कई बाेरों में फफुंदी भी पड़ गया है. कई बोरे की चीनी तो जमीन पर ही जमकर मोटी परत बन चुकी है. विभागीय लापरवाही के कारण गरीबों तक पहुंचने वाली चीनी गोदाम में […]
देवघर : कृषि बाजार में स्थित डीएमएसफसी गोदाम में पिछले तीन साल से 450 क्विंटल चीनी बर्बाद हो रही है. चीनी के कई बाेरों में फफुंदी भी पड़ गया है. कई बोरे की चीनी तो जमीन पर ही जमकर मोटी परत बन चुकी है. विभागीय लापरवाही के कारण गरीबों तक पहुंचने वाली चीनी गोदाम में रखे-रखे खराब हो रही है.
गोदाम एजीएम मोहन झा से पूछने पर बताया कि ये चीनी पीएच कार्डधारियों को देने के लिये आया था. लेकिन सरकार के द्वारा पीएच राशन कार्डधारियों को चीनी का आवंटन नहीं करने का आदेश मिलने के बाद से डंप पड़ा है. डीएसओ व डीसी को लिखित तौर पर अवगत कराया जा चुका है. गोदाम का एक बड़ा हिस्सा बेकार हो गया है. अभी मिल से आये चावलों को रखने में भी परेशानी हो रही है.
आवंटन पर रोक के बाद नहीं लौटायी गयी चीनी
सरकार के आदेश के बाद विभाग ने चीनी आवंटन पर रोक लगा दिया. अगर अधिकारी जरा सा भी गंभीरता दिखलाते व इन चीनी को वापस भी लौटा देते तो सैकड़ों क्विंटल चीनी यूं ही बर्बाद नहीं होती. अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों की मेहनत से तैयार चीनी गरीबों तक नहीं जाकर गोदाम के फर्श पर बर्बाद हो रही है.
कहते हैं विभागीय मंत्री
मामला काफी गंभीर है. जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई होगी. कार्रवाई के लिये विभागीय सचिव को निर्देश दिया जा रहा है. आखिर इतने दिनों तक गोदाम में चीनी कैसे डंप रह गयी.
सरयू राय खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री , झारखंड सरकार