देवघर : पुनासी डैम के महज पांच फीसदी पानी से देवघर शहर की बुझेगी प्यास
देवघर : पुनासी डैम से देवघर शहर को पाइप के जरिये जलापूर्ति करने का प्रस्ताव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने तैयार किया है. पीएचइडी ने 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के अनुसार पुनासी डैम पूरी तरह तैयार होने के बाद इसमें 131 मिलियन क्यूबिक मीटर […]
देवघर : पुनासी डैम से देवघर शहर को पाइप के जरिये जलापूर्ति करने का प्रस्ताव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने तैयार किया है. पीएचइडी ने 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के अनुसार पुनासी डैम पूरी तरह तैयार होने के बाद इसमें 131 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी स्टोर रहेगा.
देवघर शहर की आबादी की आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक वर्ष शहरवासियों को केवल तीन एमसीएम पानी प्रत्येक वर्ष दिया जाये, तो पर्याप्त पानी हो जायेगा. लेकिन देवघर में श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर पानी की अधिक खपत होती है, ऐसी परिस्थिति में विभाग ने चार एमसीएम पानी की खपत का आकलन अधिक किया है.
कुल सात एमसीएम पानी यानि पुनासी डैम से महज पांच फीसदी पानी शहर को प्रति वर्ष दिया जाये तो देवघर शहर की प्यास बूझती रहेगी. जल संसाधन विभाग ने कुल 14 एमसीएम पानी आपूर्ति करने का प्रस्ताव तैयार रखा है, इसमें शहरी जलापूर्ति योजना व इंडस्ट्रियल के लिए जलापूर्ति है.