देवघर : एनसीसी कैडेट्स पर और सख्त हुआ प्रशासन, जेल से न हो बेल इसकी तैयारी
देवघर : गणतंत्र दिवस के समारोह में प्रशासन हाय-हाय का नारा लगाने वाले एनसीसी कैडेट्स के मामले में प्रशासन और सख्त हो गया है. उन्हें जेल से बेल न हो इसकी तैयारी की गयी है. उनलोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के दो दिन बाद नगर पुलिस ने धारा 353 लगाने के लिए कोर्ट में […]
देवघर : गणतंत्र दिवस के समारोह में प्रशासन हाय-हाय का नारा लगाने वाले एनसीसी कैडेट्स के मामले में प्रशासन और सख्त हो गया है. उन्हें जेल से बेल न हो इसकी तैयारी की गयी है. उनलोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के दो दिन बाद नगर पुलिस ने धारा 353 लगाने के लिए कोर्ट में प्रतिवेदन दिया है.
पुलिस-प्रशासन के इस रवैये से सभी एनसीसी कैडेट्स के माता-पिता समेत परिजन सहमे हुए हैं. सभी के बच्चे डर से घर छोड़ भाग गये हैं. बच्चों को खोजने की चिंता व उनलोगों का भविष्य बचाना दोनों ही उनलोगों के सामने दुविधा बन गयी है. सभी बच्चों के माता-पिता घटना के दिन से ही बच्चों की चिंता में खाना भी ठीक से नहीं खा पा रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के दिन कैडेट्स में से पुलिस प्रशासन की टीम ने दो को हिरासत में ले लिया था. सुबह से लेकर शाम तक नगर थाना में बैठा कर रखा गया तथा रात में उन्हें पीआर बांड पर छोड़ा गया. दूसरे दिन उन दोनों कैडेट्स के अलावा एक अन्य को भी थाना बुलाया गया था. तीनों से एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने पूछताछ की थी.
उस दौरान तीनों कैडेट्स ने भावावेश में गलती हो जाने की बात कहते हुए माफी मांगी थी, लेकिन इतने से ही पदाधिकारी नहीं माने. अचानक 27 जनवरी की तारीख से वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नगर पुलिस ने तीन एनसीसी कैडेट्स राजेंद्र कुमार, बंटी विश्वकर्मा, शिवम कुमार को नामजद व लगभग एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ राष्ट्र सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कर ली. इधर, एफआइआर की जानकारी मिलने के बाद से कैडेट्स जहां अंडरग्राउंड हो गये हैं.