देवघर ट्रस्ट 120 करोड़ की लागत से डढ़वा रिवर फ्रंट का करेगा विकास

देवघर : अहमदाबाद की साबरमती एवं लखनऊ की गोमती नदी की तर्ज पर देवघर का डढ़वा रिवर फ्रंट को पुनर्जीवित किया जायेगा. डढ़वा रिवर फ्रंट को पुनर्जीवित करने के लिए देवघर ट्रस्ट द्वारा कुमैठा पुल से रोहिणी पुल तक चार किलोमीटर तक विकास करने के लिए 120 करोड़ की योजना तैयार की गयी है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 10:00 AM
देवघर : अहमदाबाद की साबरमती एवं लखनऊ की गोमती नदी की तर्ज पर देवघर का डढ़वा रिवर फ्रंट को पुनर्जीवित किया जायेगा. डढ़वा रिवर फ्रंट को पुनर्जीवित करने के लिए देवघर ट्रस्ट द्वारा कुमैठा पुल से रोहिणी पुल तक चार किलोमीटर तक विकास करने के लिए 120 करोड़ की योजना तैयार की गयी है.
यह जानकारी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. सांसद ने कहा : योजना का डीपीआर तैयार हो गया है. फरवरी के आखिरी सप्ताह तक योजना का शिलान्यास किया जायेगा. डढ़वा रिवर फ्रंट योजना के तहत पार्क का निर्माण, पार्किंग की सुविधा, फूड कोर्ट, टहलने के लिए पाथ-वे, पौधरोपण सहित सभी तरह के लोगों के बैठने का इंतजाम, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम होगा.
जहां देश-विदेश के लोगों के साथ स्थानीय लोग इसका आनंद ले सकेंगे. सांसद ने कहा कि देवघर ट्रस्ट का निर्माण देवघर के विकास कार्यों के लिए किया गया है. जहां सरकार विकास का काम नहीं कर पा रही है. वहां देवघर ट्रस्ट विकास का काम करेगा.
जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के बीच होगा करार
श्रेयी बैंक से बातचीत होने के साथ-साथ ट्रस्ट की मीटिंग पूरी हो गयी है. जिला प्रशासन के साथ मीटिंग के बाद देवघर ट्रस्ट, जिला प्रशासन एवं देवघर नगर निगम प्रशासन के बीच एक समझौता होगा. डढ़वा रिवर फ्रंट योजना पूरी होने के बाद मालिकाना हक जिला प्रशासन को दिया जायेगा. वे इसका मेंटेनेंस के लिए नगर निगम को जवाबदेही दे सकते हैं.
योजना पूरा होने के बाद गोड्डा का कझिया नदी का होगा विकास
डढ़वा रिवर फ्रंट योजना पूरी होने के बाद गोड्डा स्थित कझिया नदी का विकास किया जायेगा. नदी के 2.5 किलोमीटर क्षेत्र के विकास पर 80 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. देवघर ट्रस्ट अगले एक वर्ष में 200 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इस अवसर पर देवघर विधायक नारायण दास आदि उपस्थित थे.