बिजली तार टूटा, पांच घंटे रेल परिचालन बाधित
मधुपुर: मुख्य रेल खंड पर विद्यासागर व मदनकट्टा के बीच डाउन लाइन का ओवर हेड तार टूट जाने के कारण रेल परिचालन करीब साढ़े पांच घंटे बाधित रही़ बताया जाता है कि डाउन लाइन से दोपहर करीब डेढ़ बजे दानापुर-टाटा एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन से खुली़ इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी़. […]
मधुपुर: मुख्य रेल खंड पर विद्यासागर व मदनकट्टा के बीच डाउन लाइन का ओवर हेड तार टूट जाने के कारण रेल परिचालन करीब साढ़े पांच घंटे बाधित रही़ बताया जाता है कि डाउन लाइन से दोपहर करीब डेढ़ बजे दानापुर-टाटा एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन से खुली़ इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी़.
मदनकट्टा स्टेशन के निकट रेलवे का बिजली तार टूट कर गिर गया व ट्रेन का इंजन फंस गया. करंट वाली तार की चपेट में आने से यात्री बाल-बाल बच गये.
कोई बड़ा हादसा हो सकता था़ यह घटना रेलवे पोल संख्या 270/32 के पास हुई़ विद्युत तार टूटने से मदनकट्टा स्टेशन पर खड़ी दानापुर-टाटा एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे बाद किसी तरह रवाना किया गया़ इसके बाद रेल विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने मरम्मत का कार्य शुरू किया़ इस दौरान पटना-पुरी एक्सप्रेस जोडामो स्टेशन पर करीब दो घंटे खड़ी रही़ इस कारण यात्रियों ने हंगामा कर दिया और अप लाइन की पटरी पर खड़े होकर हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रोक दिया़ इस बीच मरम्मत का काम पूरा हो गया और जनशताब्दी और पटना-पुरी दोनों ही ट्रेनों को खुलवाया गया़ इस दौरान पटना-धनबाद इंटरसिटी व झाझा-आसनसोल इएमयू जसीडीह स्टेशन और हिमगिरि एक्सप्रेस झाझा स्टेशन पर रुकी रही़ शाम साढ़े छह बजे आवागमन सामान्य हो गया़.