रास्ते में अटका सरकारी बीज

देवघर: खरीफ फसल का समय निकल रहा है. आद्रा नक्षत्र समाप्त होने को है. लेकिन सरकार से 50 फीसदी दर पर अनुदानित बीज अब तक किसानों को नहीं मिला है. पहले चरण में सारठ, पालोजोरी व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के पैक्सों ने लगभग एक हजार क्विंटल धान के बीज के लिए कई दिनों पहले संबंधित बीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 10:03 AM

देवघर: खरीफ फसल का समय निकल रहा है. आद्रा नक्षत्र समाप्त होने को है. लेकिन सरकार से 50 फीसदी दर पर अनुदानित बीज अब तक किसानों को नहीं मिला है. पहले चरण में सारठ, पालोजोरी व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के पैक्सों ने लगभग एक हजार क्विंटल धान के बीज के लिए कई दिनों पहले संबंधित बीज कंपनियों को ड्रॉफ्ट भी भेज दिया है. लेकिन अब तक पैक्सों को बीज प्राप्त नहीं हुआ है.

कृषि विभाग के अनुसार बीज कंपनियों से बीज ट्रक में लोड कर पैक्स केंद्र के लिए भेज दिया गया है. लेकिन रास्ते में कहीं ट्रक फंसा हुआ है, इस कारण बुधवार तक देर शाम पैक्सों तक अनुदानित बीज नहीं पहुंचा. कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक परिमल कुमार ने बताया कि बिचड़ा डालने में देरी तो हो चुकी है. अब कम दिनों में उत्पादन होने वाले बिचड़ा का प्रयोग किसानों को करना चाहिए. सप्ताह भर के अंदर हर हाल में धान का बिचड़ा खेतों में डाल देना होगा, तभी सही समय पर उचित उत्पादन होगा. एक सप्ताह से अधिक देर हुई तो उत्पादन प्रभावित हो सकता है.

क्या कहते हैं कृषि पदाधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती ने कहा कि पहले चरण में सारठ, पालोजोरी व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के पैक्सों के लिए बीज मंगवाया जा रहा है. रास्ते में कहीं गाड़ी फंसी हुई है बुधवार देर रात तक पैक्स केंद्रों में बीज अनलोड हो जायेगा. अन्य पैक्सों में भी बीज समय पर मुहैया कराने के लिए समन्वय स्थापित किया जा रहा है

Next Article

Exit mobile version