देवघर : आधे शहर में आज दिनभर नहीं होगी बिजली आपूर्ति

देवघर : शहर के अधिकांश इलाकों के बिजली उपभोक्ताअों को बुधवार को घंटों बिजली किल्लत का सामना करना पड़ेगा. आरएपी-डीआरपी पार्ट बी के अंतर्गत चल रहे अंडरग्राउंड केबुल वर्क की वजह से 11 केवी डाबरग्राम दो नंबर फीडर व सत्संग फीडर क्षेत्र में 6 से 6.30 घंटे तक बिजली गुल रहेगी. इस अलावा 11 केवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 7:56 AM

देवघर : शहर के अधिकांश इलाकों के बिजली उपभोक्ताअों को बुधवार को घंटों बिजली किल्लत का सामना करना पड़ेगा. आरएपी-डीआरपी पार्ट बी के अंतर्गत चल रहे अंडरग्राउंड केबुल वर्क की वजह से 11 केवी डाबरग्राम दो नंबर फीडर व सत्संग फीडर क्षेत्र में 6 से 6.30 घंटे तक बिजली गुल रहेगी. इस अलावा 11 केवी सिटी-वन फीडर भी आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा.

इस दौरान 11 केवी के पुराने तारों को हटाया जायेगा. इस वजह से टावर चौक, वीआइपी चौक, बिग बाजार, बैद्यनाथधाम स्टेशन, होटल रिलेक्स, पालिका बाजार, फव्वारा चौक के अलावा सत्संग नगर, पूरनदाहा, सर्किट हाउस,, हिरणा, गुलाबबाग, महावीर कॉलोनी आदि इलाके में दिन के 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

यह जानकारी जेई बैकुंठ दास ने दी. वहीं बैजनाथपुर एक नंबर फीडर क्षेत्र में भी बुधवार को 5.30 घंटे बिजली गुल रहेगी. इस दौरान इंडस्ट्रीयल फीडर के लिए डीपी पर केबल राइजिंग के काम के साथ एलटी केबुल का काम भी होगा. इस वजह से मंदिर मोड़, पीएचइडी कार्यालय, झौंसागढ़ी, छत्तीसी रोड, हाथी पहाड़, बाजार समिति, शहीद आश्रम रोड, सदर अस्पताल, शिवपुरी रोड, निर्मल विहार, बंधा मोड़ इलाके में दिन के 11 बजे से शाम के 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी जेई आशीष पटेल ने दी.ने दी.

Next Article

Exit mobile version